comscore

Donald Trump की Facebook और Instagram पर वापसी, Meta ने रिस्टोर किए अकाउंट

Meta ने Donald Trump के फेलबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटा दिया है। अब वे फिर से एक बार अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट का यूज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 10, 2023, 09:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Donald Trump को Twitter, Facebook और Instagram तीनो अकाउंट का फिर से एक्सेस मिल गया है।
  • दो साल पहले उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा था।
  • Meta की कंटेंट पॉलिसी को तोड़ने पर फिर से अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump को उनके Instagram और Facebook अकाउंट का एक्ससे फिर दे दिया है। इससे पहले ट्विटर के मालिक Elon Musk ने ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाया था। अब वे अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का भी यूज कर पाएंगे। Meta के स्पोकपर्सन Andy Stone ने दो साल बाद ट्रम्प के अकाउंट से हटे सस्पेंशन को कन्फर्म किया है। आइये, नीचे से डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

Meta ने रिस्टोर किए ट्रम्प के अकाउंट्स

कंपनी के मुताबिक, अब जब ट्रम्प ने निलंबन की अवधि यानी दो साल पूरे कर लिए हैं, तो Meta उनके अकाउंट को बहाल यानी दोबारा चालू कर रहा है। कंपनी ने अब ट्रम्प के मामले को रिव्यू किया और इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि वह अब सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा नहीं है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

जानकारी के लिए बता दें कि 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल में हिंसा में लिप्त लोगों के लिए उनकी प्रशंसा के बाद, 2021 में इंस्टाग्राम और Facebook पर ट्रम्प के अकाउंट को अनिश्चित काल के लिए निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया गया था। news और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया

मेटा के ग्लोबल अफेयर्स के प्रेसिडेंट Nick Klegg ने एक बयान में कहा कि किसी भी अन्य फेसबुक या Instagram यूजर्स की तरह ही ट्रम्प भी कंपनी के कम्युनिटी स्टेंडर्ड के अधीन हैं।इस कारण उन्हें अपने उल्लंघनों के आलोक में बार-बार किए गए अपराधों के लिए बढ़े हुए दंड का भी सामना करना पड़ेगा। वह दंड जो अन्य सार्वजनिक हस्तियों पर लागू होगा, जिनके अकाउंट्स को कंपनी ने अद्यतन प्रोटोकॉल के तहत नागरिक अशांति से संबंधित निलंबन से बहाल किया है।

दोबार भी लग सकता है बैन

मेटा ने जनवरी में ही कहा था कि कंपनी आने वाले हफ्तों में ट्रम्प के निलंबन को हटा देगा और यदि पूर्व राष्ट्रपति ने उनकी कंटेंट पॉलिसी का फिर से उल्लंघन किया तो एक महीने से लेकर दो साल तक, निलंबन को बढ़ाया जाएगा।

ट्विटर अकाउंट से भी हटा बैन

एलन मस्क ने ट्रम्प के Twitter अकाउंट को दोबारा चालू करने के लिए एक पोल क्रिएट किया था और उसके रिजल्ट के आधार पर ही बैन को हटाया गया है। अब ट्रम्प अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक बार फिर यूज कर पाएंगे।