23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Meta लेकर आया नया Llama 2 AI मॉडल, रिसर्चर्स के आएगा बहुत काम

Meta ने Llama 2 मॉडल को रिलीज कर दिया है। यह मॉडल टेक्स्ट और कोड जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2023, 09:28 AM IST

Meta is working on a code-generating tool based on AI

Story Highlights

  • Meta ने Llama 2 मॉडल लॉन्च किया है।
  • इस मॉडल को Azure AI सर्विस से एक्सेस किया जा सकता है।
  • इससे पहले कंपनी ने Llama 1 को रिलीज किया था।

टेक जाइंट Meta ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी बेस्ड Llama 2 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसे ओपन-सोर्स मॉडल Llama के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। यह मॉडल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है। आइए नीचे जानते हैं मॉडल से जुड़ी डिटेल…

मेटा के मुताबिक, Llama 2 एआई मॉडल प्रोम्ट्स से टेक्स्ट और कोड जनरेट करने में सक्षम है। इस टूल को व्यावसायिक उपयोग के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, मॉडल को रिसर्च के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रिसर्चर्स इसे Azure AI सर्विस से एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, इस मॉडल को आने वाले दिनों में Amazon वेब सर्विस से भी एक्टिवेट किया जा सकेगा।

LLaMa 2 को पुराने LLaMa 1 मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक डेटा से ट्रेन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल ने अन्य मॉडल के मुकाबले बेहतर परफॉर्म किया है।

यूजर्स और कंपनियों को होगा बहुत फायदा

मेटा ने कहा कि हमारा मानना है कि आज के एआई मॉडल के विकास के लिए एक खुला दृष्टिकोण सही है, खासकर जेनेरेटिव क्षेत्र में। एआई मॉडल फ्रीली अवेलेबल होने से यूजर्स व टेक कंपनियों को बहुत फायदा होगा।

स्मार्टफोन में भी मिलेगा Llama 2

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) इस वक्त Meta के साथ मिलकर लेटेस्ट एआई मॉडल Llama 2 को स्मार्टफोन में लाने पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि अगले साल तक यह एआई मॉडल स्मार्टफोन और कंप्यूटर में भी मिलेगा।

आपको बता दें कि मेटा ने इस साल फरवरी में LLaMA एआई मॉडल को रिलीज किया था। इस मॉडल को AI लैंग्वेज जनरेटर AI रिसर्चर के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह LLaMA-13B, OpenAI के GPT-3 से बेहतर है।

वॉइसबॉक्स की डिटेल

मेटा ने इस महीने की शुरुआत में AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले वॉइसबॉक्स मॉडल को पेश किया था। यह टूल अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, पोलिश और पुर्तगाली भाषा को सपोर्ट करता है। यूजर इस मॉडल के जरिए टेक्स्ट से ऑडियो क्लिप बना सकते हैं। साथ ही, रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप को एडिट भी कर सकते हैं। फिलहाल, यह मॉडल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

TRENDING NOW

इससे पहले जून में कंपनी ने Metamate चैटबॉट को रिलीज किया था। इस चैटबॉट को कर्मचारियों के लिए क्रिएट किया गया है। कर्मचारी इस टूल के माध्यम से प्वाइंट कलेक्ट करने, कोड लिखने और सुविधाओं को डिबग कर सकते हैं। फिलहाल, इस चैटबॉट की टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस चैटबॉट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

meta

Select Language