comscore

Meta AI का Imagine Me फीचर अब भारत में उपलब्ध, अब खुद की AI तस्वीरें बनाएं अलग-अलग अंदाज में

अब आप खुद को सुपरहीरो, राजा या अंतरिक्ष यात्री के रूप में देख सकते हैं वो भी सिर्फ एक कमांड से, Meta का नया 'Imagine Me' फीचर अब भारत में लॉन्च हो गया है, जो आपकी शक्ल को AI के जरिए नए-नए अवतारों में बदल देता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 17, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने अपने पॉपुलर AI फीचरImagine Me’ को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया हैयह फीचर अब तक केवल अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी इसका फायदा उठा सकते हैंयह फीचर Meta AI इंटरफेस के जरिए Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैइसकी खासियत यह है कि यूजर अब अपनी ही शक्ल के साथ अलग-अलग स्टाइल, थीम और सीन में AI इमेज बना सकते हैं, जैसे “Imagine me as a superhero” याImagine me in Bollywood style”

कैसे करता है काम यह फीचर

Imagine Me फीचर यूजर के चेहरे की कुछ तस्वीरें लेकर एक बार सेटअप प्रोसेस पूरा करवाता हैयूजर को Meta AI चैटबॉट मेंImagine me as…” टाइप करना होता है, इसके बाद एक परमिशन स्क्रीन खुलती है जिसमें Meta AI यूजर के चेहरे के अलग-अलग एंगल्स से तस्वीरें कैप्चर करता हैइसके बाद यूजर किसी भी सीन या स्टाइल के साथ अपनी AI इमेज बनवा सकता हैजैसे “Imagine me on Mars” याImagine me in a Renaissance painting”

सिर्फ खुद की तस्वीरें बना सकेंगे यूजर

Meta ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह फीचर केवल उसी यूजर के चेहरे से जुड़ा होता है जिसने शुरुआत में सेटअप किया होयानी कोई दूसरा व्यक्ति किसी और की तस्वीर नहीं बना सकतासाथ ही, यह फीचर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज नहीं बनाता, जिससे नकली तस्वीरों को असली समझने का खतरा नहीं रहतायह फीचर पूरी तरह से फ्री है और फिलहाल Android डिवाइसेज पर दिख रहा है, जबकि iOS पर इसकी उपलब्धता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है

AI के जरिए इमेजिनेशन को हकीकत में बदले

Meta काImagine Me’ फीचर उन लोगों के लिए काफी शानदार है जो खुद को अलग-अलग किरदारों में देखना चाहते हैंआप खुद को अंतरिक्ष यात्री, राजा-महाराजा या फ्यूचरिस्टिक फैशन मॉडल के रूप में देख सकते हैंयह फीचर यूजर को एक अनोखा एक्सपीरियंस देता है जिसमें वे अपनी इमेजिनेशन को AI की मदद से असली तस्वीरों की तरह दिखाता हैयहेक्नोलॉजी AI के पर्सनलाइजेशन मॉडल पर आधारित है, जिससे हर तस्वीर में आपका चेहरा एकदम फिट बैठता है