
Meta अब हिंदी में AI चैटबॉट बनाने के लिए लोगों की भर्ती कर रहा है। इन चैटबॉट्स को खास तौर पर भारतीय संस्कृति और स्थानीय भावनाओं के अनुसार तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, Meta अमेरिकी लोगों को भारत, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे देशों में स्थानीय लोगों के साथ काम करने के लिए हायर कर रहा है। जिन लोगों को हिंदी आती है, उन्हें प्रति घंटा लगभग $55 (करीब 4,840 रुपये) वेतन मिलेगा। उनका काम होगा चैटबॉट्स को और ज़्यादा असली और नेचुरल बनाने का, ताकि उनके बोलने और व्यवहार करने का तरीका सही लगे।
Meta ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जिनके पास कम से कम 6 साल का अनुभव हो कहानी बनाने और कैरेक्टर तैयार करने में। इसके साथ ही उन्हें AI कंटेंट और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की भी समझ होनी चाहिए। WhatsApp और Instagram की कंपनी ने अमेरिकी भर्ती एजेंसियों Crystal Equation और Aquent Talent के जरिए यह भर्ती शुरू की है। इसका मकसद है कि Meta के प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस और मजेदार और इंटरएक्टिव बनाया जा सके।
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि भविष्य में सोशल मीडिया केवल स्क्रोलिंग तक सीमित नहीं रहेगा। वह चाहते हैं कि यूजर्स AI चैटबॉट्स के साथ बातचीत कर सकें, उन्हें गाइड कर सकें या गेम की तरह इंटरैक्ट कर सकें। उनका कहना है कि आम अमेरिकी के सिर्फ तीन दोस्त होते हैं, इसलिए Meta AI ऐसे चैटबॉट्स बना रहा है जो “दोस्त” जैसे हों और यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकें।
हालांकि, Meta के AI चैटबॉट्स पहले भी विवादों में रहे हैं। 2023 में कंपनी ने मशहूर सेलिब्रिटीज जैसे Kendall Jenner और Snoop Dogg पर आधारित चैटबॉट्स लॉन्च किए थे, लेकिन कुछ चैटबॉट्स ने बच्चों के साथ गलत बातचीत की, इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया। Meta ने अपनी AI Studio प्लेटफॉर्म भी शुरू की है, लेकिन सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर अभी भी चिंता है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि AI चैटबॉट्स कभी-कभी गलत जानकारी दे सकते हैं। Meta ने नई सुरक्षा लगाई है, जैसे बच्चों के साथ संवेदनशील बातचीत रोकना और कुछ AI कैरेक्टर के एक्सेस को अस्थायी रूप से सीमित करना।
Disclaimer: ये स्टोरी लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित है Teclusive इसकी पुष्टि नहीं करता।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language