comscore

Llyod ने 55 इंच तक के 4K QLED स्मार्ट टीवी भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lloyd ने भारत में तीन QLED और एक HD स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इन सभी टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह सभी टीवी WebOS TV पर काम करते हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Jun 29, 2023, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Llyod HD Smart TV में मिलेगा 32 इंच डिस्प्ले
  • QLED टीवी सीरीज में 3 स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं
  • इनमें 55 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lloyd कंपनी ने भारत में लेटेस्ट QLED और HD स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। QLED TV सीरीज की बात करें, तो इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के मॉडल्स शामिल हैं। वहीं, HD Ready सीरीज में 32 इंच स्क्रीन वाला 32WS550E मॉडल पेश किया गया है। दोनों ही टीवी सीरीज WebOS TV पर काम करते हैं। इनमें आपको ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। उसके अलावा, शानदाक ऑडियो के लिए इनमें 20W स्पीकर्स Dolby Audio टेक्नोलॉजी के साथ दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Llyod QLED and HD Tvs Price in India and Availability

कंपनी ने Lloyd QS850E QLED TV सीरीज में तीन स्क्रीन साइज पेश किए हैं। इनमें 43 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इसका एक 50 इंच मॉडल भी है, जिसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 55 इंच मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है। वहीं दूसरी ओर 32WS550E HD Ready TV की कीमत 13,999 रुपये है। इन सभी टीवी मॉडल्स को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

ऑफर्स की बात करें, तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए इन टीवी की खरीद पर यूजर्स को 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं, HDFC बैंक कार्ड वाले ग्राहकों को 1250 रुपये तक का ऑफ मिलेगा। IndusInd Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

Llyod QLED and HD Tvs Specifications

-4K QLED डिस्प्ले
-HD Ready LED डिस्प्ले
-WebOS TV
-ओटीटी ऐप्स एक्सेस
-20W स्पीकर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो QS850E QLED TV के 43, 50 और 55 इंच मॉडल 4K QLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 × 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। वहीं, 32 इंच HD Ready मॉडल में HD Ready LED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह टीवी WebOS TV पर काम करते हैं।

इन दोनों ही टीवी में ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है, जिनमें Youtube, Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar शामिल है। शानदार ऑडियो के लिए इन टीवी में 20W स्पीकर्स सिस्टम Dolby Audio टेक्नोलॉजी के साथ दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में 3 x HDMI poets, 2 x USB ports, Wi-Fi, Bluetooth, Wireless LAN Adapter आदि मौजूद है। टीवी के साथ कंपनी मैजिक रिमोट कंट्रोल देती है।