04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 के साथ नहीं हो पाएगा 'खेल', Apple ने बॉक्स में लगा दिया स्पेशल लेबल

IPhone 15 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब लोगों में फेक डिवाइस को लेकर चिंता सता रही है। Apple ने आईफोन 15 के बॉक्स में खास लेबल लगाया है, जिससे ग्राहक पता लगा सकेंगे कि फोन असली है या नहीं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 22, 2023, 06:40 PM IST

iPhone 15

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज के बॉक्स में खास लेबल लगा है।
  • इससे ग्राहक फोन पहचान सकेंगे कि फोन असली है या नहीं।
  • आईफोन 15 सीरीज को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

iPhone 15 सीरीज की सेल ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऐसे में अब फेक डिवाइस डिलीवर होने खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, अब Apple ने इस समस्या को खत्म करने के लिए आईफोन 15 सीरीज के बॉक्स पर खास लेबल लगाया है, जिससे आप आसानी से फोन की पहचान कर सकेंगे। इससे फेक आईफोन (iPhone) की डिलीवरी को रोकने में मदद मिलेगी। यह जानकारी 9टू5 मैक की एक रिपोर्ट से मिली है।

बॉक्स में लगा है खास लेबल

रिपोर्ट में बताया गया कि Majin Bu नाम के X (Twitter) यूजर ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसको देखने से पता चला कि iPhone 15 के बॉक्स पर लेबल लगा है, जिसे UV लाइट के जरिए देखा जा सकता है। इनके जरिए ग्राहक पहचान सकेंगे कि उनका आईफोन असली है या नहीं।

एप्पल ने नहीं दी लेबल की जानकारी

एप्पल ने इस खास लेबल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसका उल्लेख इसलिए नहीं किया है, क्योंकि इससे स्कैमर्स लेबल की नकल कर सकते हैं और लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपने लिए किसी अनोन स्टोर या फिर साइट से आईफोन खरीद रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप फोन की विश्वसनीयता की जांच कर सकेंगे।

1. आईफोन बॉक्स पर ध्यान दें।
2. बॉक्स पर मौजूद सीरियल नंबर की जांच करें।
3. डिलीवरी बॉय के सामने बॉक्स ओपन करें और फोन की सेटिंग में जाकर IMEI या सीरियल नंबर चेक करें।

iPhone 15 सीरीज की डिटेल

आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा गया है। इस लाइनअप की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। इस सीरीज के बेस मॉडल यानी आईफोन 15 और 15 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में तीन कैमरे मिलते हैं।

TRENDING NOW

इन सभी आईफोन में Dynamic Island मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 चिप दी गई है। वहीं, प्रो और प्रो मैक्स में A17 Pro चिपसेट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language