Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 22, 2023, 06:40 PM (IST)
iPhone 15 सीरीज की सेल ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऐसे में अब फेक डिवाइस डिलीवर होने खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, अब Apple ने इस समस्या को खत्म करने के लिए आईफोन 15 सीरीज के बॉक्स पर खास लेबल लगाया है, जिससे आप आसानी से फोन की पहचान कर सकेंगे। इससे फेक आईफोन (iPhone) की डिलीवरी को रोकने में मदद मिलेगी। यह जानकारी 9टू5 मैक की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर
रिपोर्ट में बताया गया कि Majin Bu नाम के X (Twitter) यूजर ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसको देखने से पता चला कि iPhone 15 के बॉक्स पर लेबल लगा है, जिसे UV लाइट के जरिए देखा जा सकता है। इनके जरिए ग्राहक पहचान सकेंगे कि उनका आईफोन असली है या नहीं। और पढें: Amazon deal: iPhone 15 सीरीज को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon दे रहा भारी डिस्काउंट
The boxes of the new iPhone 15 are equipped with a security system that displays holograms under a UV light. This is a measure introduced by Apple to recognize real boxes and prevent people from being scammed pic.twitter.com/oBhQoc5IDI
और पढें: खुशखबरी- पहली बार सस्ती हुई iPhone 15 सीरीज
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) September 21, 2023
एप्पल ने इस खास लेबल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसका उल्लेख इसलिए नहीं किया है, क्योंकि इससे स्कैमर्स लेबल की नकल कर सकते हैं और लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपने लिए किसी अनोन स्टोर या फिर साइट से आईफोन खरीद रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप फोन की विश्वसनीयता की जांच कर सकेंगे।
1. आईफोन बॉक्स पर ध्यान दें।
2. बॉक्स पर मौजूद सीरियल नंबर की जांच करें।
3. डिलीवरी बॉय के सामने बॉक्स ओपन करें और फोन की सेटिंग में जाकर IMEI या सीरियल नंबर चेक करें।
आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा गया है। इस लाइनअप की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। इस सीरीज के बेस मॉडल यानी आईफोन 15 और 15 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में तीन कैमरे मिलते हैं।
इन सभी आईफोन में Dynamic Island मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 चिप दी गई है। वहीं, प्रो और प्रो मैक्स में A17 Pro चिपसेट मिलता है।