Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 05, 2023, 08:52 PM (IST)
पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने Google Now लॉन्चर को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस लॉन्चर को साल 2012 में रिलीज किया था, जिसके माध्यम से स्मार्टफोन के इंटरफेस को बदला जा सकता था। साथ ही, इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे काम के फीचर्स को भी जोड़ा गया था।
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के APK से जानकारी मिली है कि Google Now Launcher अप्रैल के अंत में बंद हो जाएगा और इसके बाद डिवाइस में अपने आप डिफॉल्ट लॉन्चर सेट हो जाएगा। इसके अलावा, नए बीटा वर्जन में कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिले हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल नाओ को कंपनी ने साल 2012 में सिंपल लॉन्चर के रूप में पेश किया था और साथ ही कई फीचर्स को भई जोड़ा था। Google नाओ लॉन्चर (GNL), जिसे शुरू में Google एक्सपीरियंस लॉन्चर (GEL) के रूप में जाना जाता था, उसे दोबारा साल 2014 में रिलीज किया गया।
वहीं, साल 2017 में Google ने घोषणा की कि GEL की मेन कैपेबिलिटी OEM लॉन्चर के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन इसे कम अपडेट मिलें। क्योंकि पिक्सल लॉन्चर को स्मार्टफोन के लिए मेन लॉन्चर के तौर पर पेश किया गया था।
Google Nexus 5X और 6P अंतिम स्मार्टफोन थे, जिन्हें गूगल नाओ का सपोर्ट मिला। कंपनी ने साल 2018 में इन डिवाइस के लिए नाओ लॉन्चर का सपोर्ट देना बंद कर दिया था।
आपको याद दिला दें कि टेक कंपनी गूगल ने पिछले महीने यानी मार्च में Currents को बंद करने की घोषणा की थी, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Google Plus का वर्क-फोकस्ड वर्जन था। इस वर्जन को साल 2019 में रिलीज किया गया था।