Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 14, 2024, 11:36 AM (IST)
Google स्मार्टफोन्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। यह यूजर्स को रियल टाइम में स्पैम कॉल अर्लट देगा। हालांकि, कंपनी इस फीचर को केवल अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ऐप के जरिए फोन के लिए “स्कैम डिटेक्शन” फीचर को पहली बार मई, 2024 में हुए Google I/O में पेश किया गया था। Google के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी के बड़े इवेंट में पेश किए गए इस फीचर को अब पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट कर दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google ने लॉन्च किया UCP, अब सर्च से सीधे होगी ऑनलाइन शॉपिंग
बता दें कि गूगल का Spam Detection फीचर बैकग्राउंड में रन करता है और अननॉन नंबरों से आने वाली कॉल पर नजर रखता है। अननॉन नंबर से आने वाली कॉल पर बातचीत के दौरान अगर इस AI फीचर को लगता है कि कोई स्पैम है तो यह तुरंत यूजर्स को इसकी चेतावनी देता है। और पढें: सरकार नए सख्त मोबाइल सुरक्षा नियम लाने की कर रहा है तैयारी, क्या स्मार्टफोन कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन
मई, 2024 में, Google ने एक नकली बैंक प्रतिनिधि से एक कॉल के साथ इस सुविधा को दिखाया था। जब स्कैमर ने यूजर को पैसे इधर-उधर करने के लिए कहा, तो AI ने तुरंत इसे संभावित घोटाले के रूप में नोटिफाई कर दिया। जब भी फीचर को ऐसा लगेगा कि आपके साथ घोटाला हो सकता है, तो वह तुरंत कॉल स्क्रीन पर कॉल के दौरान ही इसकी की चेतावनी के साथ-साथ एक साउंड और वाइब्रेशन अलर्ट देगा। और पढें: Google Pay के टॉप-5 हिडन फीचर, 90 प्रतिशत लोग अब भी हैं इनसे अंजान
स्क्रीन पर दो ऑप्शन Not a Scam और End Call दिखाई देंगे। आप कॉल खत्म कर सकते हैं या इसे “धोखाधड़ी नहीं” के रूप में सिलेक्ट कर सकते हैं। Google यूजर्स को क्लेम करता है कि कॉल समाप्त होने के बाद कॉल का ऑडियो और ट्रांसक्रिप्शन सेव नहीं किया जाता है, उसके सर्वर पर नहीं भेजा जाता या कहीं भी सेव नहीं किया जाता। सब कुछ सीधे डिवाइस पर होता है। यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से बंद होगी, लेकिन आप इसे फोन की ऐप सेटिंग में या प्रत्येक कॉल के लिए अलग-अलग सिलेक्ट कर सकते हैं।
फिलहाल, Spam Detection फीचर को US में फोन बाय गूगल पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अभी के लिए, यह केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। Google बीटा यूजर्स को सुविधा को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपना फीडबैक शेयर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह सुविधा अभी सिर्फ Pixel 6 से Pixel 9 मॉडल तक के लिए रोल आउट हो रही है।
Google, Google Play Protect में “लाइव थ्रेट डिटेक्शन” के साथ सेफ्टी को भी बढ़ा रहा है। अब, यह उन मैसेज ऐप्स को पहचान सकता है जो Google Play पर शुरुआती जांच से बच निकलने में कामयाब रहे।