
Google Pixel Tablet: गूगल ने अपने सालाना इवेंट I/O 2023 में पिक्सल फोन के साथ-साथ Pixel Tablet भी लॉन्च किया है। गूगल ने अपने पहले टैबलेट के बारे में पिछले साल मई में घोषणा की थी और साल के आखिर में इसे टीज भी किया था। गूगल ने पिक्सल टैबलेट में 2012-13 में लॉन्च हुए Nexus 7 वाला फर्म फैक्टर रखा है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी बैटरी और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। गूगल का यह टैबलेट Samsung Galaxy Tab S Series, iPad Air आदि को टक्कर देगा।
Pixel Tablet में 10.95 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 16:10 आसपेक्ट रेश्यो के साथ-साथ 2560 x 1600 FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले के चारों और मोटे बेजल्स दिए गए हैं। इस टैबलेट के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिलता है। साथ ही, यह USI 2.0 Stylus Pen को भी सपोर्ट करता है।
इस पिक्सल टैबलेट में सिक्योरिटी के लिए पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए क्वाड स्पीकर सिस्टम मिलेगा। इस टैबलेट का वजन 493 ग्राम है और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन्स मिलेंगे।
Pixel Tablet में Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi6, Bluetooth 5.2 और अल्ट्रावाइड बैंड (UWB) का सपोर्ट मिलेगा। यह टैबलेट Android 13 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
The #PixelTablet is engineered by @Google and available for pre-order later today starting at just $499 🎉
P.S. The Charging Speaker Dock is included 😎#GoogleIO pic.twitter.com/d3Mcjmv1aU
— Made by Google (@madebygoogle) May 10, 2023
गूगल के इस टैबलेट के फ्रंट और बैक में सिंगल कैमरा मिलता है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग और वीडियोग्राफी के लिए किया जा सकता है। इसके बैक में 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी कैमरा में प्रोट्रेट मोड, वीडियो कॉलिंग जैसा फीचर मिलता है। यह Google Meet सपोर्ट के साथ आता है। इस टैबलेट के दोनों कैमरों से 1080p 30 FPS वीडियो कैप्चर किया जा सकता है। इस टैबलेट में 27Wh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C चार्जिंग डॉक मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 12 घंटे के वीडियो कॉलिंग का बैकअप देगा।
Pixel Tablet तीन कलर ऑप्शन- पार्सलिन, हेज और रोज में आता है। इस टैबलेट के 128GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (लगभग 40,878 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप 256GB वेरिएंट 599 डॉलर (लगभग 49,070 रुपये) में आता है। इस टैबलेट के साथ चार्जिंग स्पीकर डॉक दिया गया है। इसके अलावा गूगल इस टैबलेट का रबर केस 79 डॉलर यानी करीब 6,471 रुपये में अलग से बेच रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language