comscore

Google की बड़ी तैयारी, पिक्सल स्मार्टफोन के बाद ला रहा लैपटॉप

Google Pixel Laptop से जुड़ी एक एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे पता चला है कि कंपनी लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2024, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने कुछ महीने पहले Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को जोड़ा गया। अब खबर है कि कंपनी पिक्सल सीरीज में नया लैपटॉप जोड़ने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग लैपटॉप में एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके आने से लेनोवो, एचपी और एप्पल जैसे दिग्गज ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

Google Pixel Laptop

गैजेट360 ने अपनी एक रिपोर्ट में एंड्रॉइड हेडलाइन्स के हवाले से बताया कि गूगल लैपटॉप मार्केट में आने की तैयारी कर रहा है। कंपनी बाजार में Pixel लैपटॉप उतारने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल टीम को नियुक्त भी किया गया है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग गूगल पिक्सल लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की बजाय Android के नए डेस्कटॉप वर्जन पर काम करेगा। पावर के लिए गूगल की अब तक की सबसे पावरफुल चिप दी जाएगी। इसमें AI फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

कब उठेगा पर्दा

दिग्गज टेक जाइंट गूगल ने अभी तक पिक्सल लैपटॉप की लॉन्चिंग, स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे नए साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग लैपटॉप की कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है।

2019 में आया यह लैपटॉप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने साल 20219 में पिक्सल बुक गो (Google Pixel Book Go) लैपटॉप को लॉन्च किया था। यह लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में इंटेल कोर एम3 और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 16GB तक रैम दी गई है। वहीं, इस लैपटॉप को 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है।