comscore

Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान

Google और Apple मिलकर एक ऐसा सिस्टम बना रहे हैं जिससे Android और iPhone के बीच डेटा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाएगा। अब अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, सेटअप के दौरान ही सबकुछ अपने-आप हो जाएगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 03:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मोबाइल बदलने का दर्द अब जल्द ही कम हो सकता है। Google और Apple ने मिलकर एक नई सिस्टम-लेवल डेटा ट्रांसफर सुविधा पर काम शुरू कर दिया है। यह सुविधा कुछ चुनिंदा डिवाइसों के लिए टेस्टिंग में है। इसका उद्देश्य Android और iPhone के बीच स्विच करना आसान बनाना है। वर्तमान में फोन बदलते समय अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन नए सिस्टम से डेटा ट्रांसफर फोन की सेटअप प्रक्रिया में ही शामिल हो जाएगा।

यह नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

यह नई सुविधा सबसे पहले एंड्रॉइड के लेटेस्ट कैनरी बिल्ड में दिखाई दी है। गूगल ने इसकी पुष्टि भी 9To5Google को की है। वहीं एप्पल भी iOS 26 डेवलपर बीटा में इस सिस्टम को तैयार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियों ने मिलकर इस प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की है। नया सिस्टम ऐप डेटा, ऐप सेटिंग्स, नोटिफिकेशन और जरूरी सिस्टम प्रेफरेंस सीधे एंड्रॉइड और iOS के बीच ट्रांसफर कर सकता है। यह उन ऐप्स से बेहतर है जो अब तक स्विचिंग के लिए इस्तेमाल होते रहे हैं, जैसे Move to iOS और Switch to Android।

कौन-कौन से डिवाइस इस फीचर को टेस्ट कर सकते हैं?

अभी यह फीचर केवल कुछ डिवाइसों तक सीमित है। एंड्रॉइड पर Pixel डिवाइस जिनमें Pixel 6, 7, 8 और 10 सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं, इस फीचर का टेस्ट कर सकते हैं। एप्पल पर iOS 26 डेवलपर बीटा तक ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि यह बीटा वर्जन है, इसलिए आम यूजर्स के लिए अभी इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। समय के साथ यह फीचर और डेवलप होगा और स्थिर वर्जन में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

आम यूजर्स के लिए स्विचिंग अब कितनी आसान होगी?

गूगल और एप्पल पहले भी अलग-अलग ऐप्स के जरिए डेटा ट्रांसफर की सुविधा देते रहे हैं लेकिन नए सिस्टम-लेवल फीचर से स्विच करना और भी आसान हो जाएगा। हालांकि अभी यह डेवलपर प्रिव्यू में है, इसलिए इसमें बदलाव हो सकते हैं। जो लोग अभी फोन बदलने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए Move to iOS और Switch to Android ऐप्स ही सही ऑप्शन हैं। लेकिन भविष्य में अगर यह फीचर पूरी तरह लागू हो गया तो Android और iPhone के बीच स्विच करना पहले से कहीं ज्यादा सहज और आसान हो जाएगा।