comscore

Elista के 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के QLED Google TVs भारत में लॉन्च, कीमत 23990 रुपये से शुरू

Elista QLED Google TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी में 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज को लॉन्च किया है। जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 05, 2025, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elista QLED Google स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस टीवी में 3 स्क्रीन साइज पेश किए हैं। इसमें 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के साइज शामिल हैं। इन टीवी में बेजल-लेस डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, 55 इंच मॉडल HDR10 सपोर्ट के साथ 4K UHD के साथ आता है। वहीं, 43 इंच और 32 इंच Full HD और HD के साथ आता है। ऑडियो के लिए इसमें 48WDolby Audio सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Elista ने 32 इंच और 43 इंच नए टीवी हुए लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये से कम

Elista QLED Google TVs (2025) Price in India

कीमत की बात करें, तो Elista QLED Google TV के 32 इंच मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है। वहीं, 43 इंच FHD डिस्प्ले की कीमत 35,990 रुपये है। वहीं, 55 इंच का 4K UHD मॉडल 69,990 रुपये में पेश किया गया है। टीवी की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। news और पढें: 1299 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च

Elista QLED Google TVs (2025) Specification

-32 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज

-48W Dolby Audio साउंडबार

-Google Assistant सपोर्ट

-55 इंच मॉडल में 2GB RAM व 16GB स्टोरेज

-32 इंच व 43 इंच मॉडल में 1.5GB व 8GB स्टोरेज

फीचर्स की बात करें, तो Elista QLED Google TVs (2025) में 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज मिलते हैं। जैसे कि हमने बताया 55 इंच मॉडल में HDR10 के साथ 4K UHD सपोर्ट मिलता है। वहीं, 43 इंच मॉडल में FHD व 32 इंच मॉडल में HD रेजलूशन सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए टीवी में 48W Dolby Audio साउंडबार दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो dual-band Wi-Fi (2.4GHz and 5GHz) सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 2 HDMI पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा, आप टीवी में अपने स्मार्टफोन व टैबलेट की स्क्रीन को स्क्रीनकास्ट कर सकते हैं, जिसके लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है। साथ ही आप टीवी को अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके लिए टीवी में Google Assistant सपोर्ट मौजूद है। 55 इंच मॉडल में कंपनी ने 2GB RAM व 16GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, 32 इंच व 43 इंच मॉडल में 1.5GB व 8GB स्टोरेज मिलती है।