
Blaupunkt ने भारत में 43 इंच और 55 इंच वाले QLED टीवी को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। दोनों टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में दमदार साउंड के लिए Dolby Atmos से लेकर DTS TruSurround तक का सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों नए टीवी से भारतीय बाजार में Hisense, TCL और Onida जैसे ब्रांड्स के टीवी को टक्कर मिलेगी।
Blaupunkt ने इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का QLED टीवी दिया गया है। इसकी स्क्रीन को HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। शानदार साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos और Dolby Digital Plus की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, टीवी में गूगल टीवी (Google Tv) के साथ गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) मिलता है।
इस स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप 1 हजार से ज्यादा ऐप्स टीवी पर चला सकते हैं। इसमें 50 वॉट का स्पीकर और कई साउंड मोड्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई पोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।
यह बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में से एक है। इसकी स्क्रीन का साइज 55 इंच है और इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसका डिजाइन बेजल लैस है। इसके साथ अलॉय स्टैंड मिलता है। टीवी में 60W के स्टीरियो बॉक्स स्पीकर के साथ-साथ Dolby Digital Plus और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है।
यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी पर काम करता है। इसमें Google Assistant और इन-बिल्ट Google Chromecast दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और MT9062 प्रोसेसर मिलता है।
Blaupunkt के 43 इंच (43QD7050) वाले क्यूएलईडी टीवी की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं, कंपनी का 55 इंच (55CSGT7023) वाला स्मार्ट टीवी 34,999 रुपये में बिक रहा है। इन दोनों पर 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन दोनों टीवी को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language