comscore

BHIM App यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा भर-भर के कैशबैक, शुरू हुआ ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन

BHIM App अब अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है, ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन के तहत नए और पुराने यूजर्स डिजिटल पेमेंट करने पर भर-भर के कैशबैक पा सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 16, 2025, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BHIM ने अपना नया कैंपेन ‘Garv Se Swadeshi’ शुरू किया है। इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल करें। इस महीने BHIM अपने 10 साल पूरे कर रहा है। इस मौके पर नए यूजर्स को फायदा मिलेगा, अगर वे पहली बार डिजिटल पेमेंट करते हैं और 20 रुपये या उससे ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो उन्हें 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर खासकर उन लोगों के लिए है जो अब तक डिजिटल पेमेंट नहीं करते थे, ताकि वे इसे आसानी से इस्तेमाल करना सीख सकें। news और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप

BHIM App से कैशबैक कैसे मिल सकता है?

BHIM App के जरिए यूजर्स महीने में 300 रुपये तक कैशबैक कमा सकते हैं। यह कैशबैक रोजमर्रा के खर्चों पर मिलता है, जैसे… news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

  • किराना की खरीदारी
  • बस या मेट्रो टिकट
  • मोबाइल रिचार्ज
  • बिजली और गैस के बिल
  • पेट्रोल या डीजल

NBSL की MD और CEO लालिथा नटराज ने बताया कि BHIM भारत को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है। उनका कहना है कि ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन का मकसद है कि लोग सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से अपने रोजमर्रा के पैसे का पेमेंट कर सकें। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

नए BHIM App में कौन-कौन सी खास सुविधाएं हैं?

नए BHIM App में अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं का समर्थन है और यह बिलकुल Ads-Free है। इसे कम इंटरनेट वाले इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। App में अब कई नई सुविधाएं हैं…

Split Expenses: खर्च को दोस्तों या परिवार के साथ बांटना आसान

Family Mode: पूरे परिवार के लिए एक साथ इस्तेमाल करना

Spend Analytics: अपने खर्च को समझना और ट्रैक करना

Action Needed: जरूरी कामों की जानकारी

UPI Circle: डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान

UPI Circle फीचर क्यों खास है और UPI का ग्लोबल महत्व क्या है?

UPI Circle फीचर बहुत मददगार है। इसके जरिए आप अपने परिवार, बच्चे, स्टाफ या भरोसेमंद लोगों को महीने की एक तय राशि तक सीधे पैसे भेजने की अनुमति दे सकते हैं। IMF की रिपोर्ट के अनुसार, UPI अब दुनिया में आधे डिजिटल पेमेंट्स (लगभग 49%) संभाल रहा है। यह कई बड़े देशों जैसे ब्राजील, थाईलैंड, चीन और दक्षिण कोरिया से भी आगे है। BHIM का ‘Garv Se Swadeshi’ कैंपेन लोगों को सुरक्षित, आसान और आधुनिक डिजिटल पेमेंट करने में मदद करता है।