
Asus ROG Flow Z13 2025 को CES 2025 में पेश किया गया है। यह 2-इन-1 गेमिंग टैबलेट कई AI फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ अब AMD Ryzen AI Max+ 395 चिप भी दी गई है। इसके अलावा, अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12 इंच का Nebula डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, यह टैब AMD Ryzen AI Max+ 395 प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं यह Copilot PC सर्टिफाइड है, जो कि कई एआई फीचर्स प्रोवाइड करते हैं। इसमें आपको 128GB की RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 96GB RAM उपलब्ध है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Asus ROG Flow Z13 को 13 इंच Nebula डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2.5K है। साथ ही इसमें आपको 180Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। वहीं, इसकी मैक्स ब्राइटनेस 500 Nits तक की है।
यह नए AMD Ryzen AI Max+ 395 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon 8060S दिया गया है। यह प्रोसेसर 50 NPU TOPS (trillion operations per second) तक परफॉर्म करता है। जैसे कि हमने बताया यह Copilot सर्टिफाइड पीसी है, जिसमें कई बिल्ट-इन एआई फीचर्स मिलते हैं। इसमें 128GB LPDDR5X RAM से लैस है। इसके साथ फोन में 1TB तक की स्टोरेज मौजूद है। जीपीयू के लिए इसमें 94GB RAM को जगह दी गई है।
चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। इसके साथ फोन में HDMI 2.1 port, a USB Type-A port, a microSD card reader और audio combo पोर्ट मिलते हैं। इसकी बैटरी 70Wh की है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बैचरी प्रोवाइड करेगा। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language