Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 01:35 PM (IST)
Apple Hebbal Store In Bengaluru: All You Need To Know
Apple ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्टोर Apple Noida खोल दिया है। यह Delhi-NCR क्षेत्र का दूसरा और भारत का 5वां Apple Store है। यह स्टोर नोएडा के सेक्टर 18 में Delhi Mall of India में स्थित है। Apple Noida में ग्राहकों के लिए सभी Apple प्रोडक्ट और सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां लोग iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और बाकी डिवाइस खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक Apple के एक्सपर्ट्स से सीधे मदद ले सकते हैं, ‘Today at Apple’ Sessions में हिस्सा ले सकते हैं और अपने डिवाइस की रिपेयरिंग या सपोर्ट भी ले सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 से लेकर iPhone 16 तक को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रही 10,000 तक की छूट
Apple Noida में 80 से अधिक टीम सदस्य हैं जो ग्राहकों की मदद के लिए तैयार हैं। Store में iPhone 17 सीरीज, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16e, MacBook, iPad, Apple Watch, AirPods, AirTag और HomePod उपलब्ध हैं। स्टोर में हर प्रोडक्ट के लिए अलग जगह बनाई गई है, जहां पर ग्राहक उन्हें खरीदने से पहले आसानी से देख सकते हैं और इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्टोर में iPhone और Mac के लिए कई तरह की एक्सेसरीज भी मिलती हैं जैसे कवर, चार्जर, केबल, मैजिक माउस, मैजिक ट्रैकपैड और मैजिक कीबोर्ड। और पढें: Apple ने लॉन्च किया Tap to Pay फीचर, अब सिर्फ iPhone से होगा पेमेंट
Apple Noida भी दुनिया के बाकी Apple Stores की तरह पूरी तरह Renewable energy से चलता है और कार्बन-न्यूट्रल है। Apple की सीनियर उपाध्यक्ष Deirdre O’Brien ने कहा कि Apple Store का सबसे बड़ा मकसद लोगों से जुड़ना है और वे इस नए स्टोर के जरिए कम्युनिटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने को लेकर बहुत खुश हैं। Store में ‘Today at Apple’ के फ्री सेशन भी होते हैं, जहां आप कला, कोडिंग, फोटोग्राफी जैसी चीजें मुफ्त में सीख सकते हैं। ये सेशन बिजनेस टीम, परिवार या दोस्तों के लिए भी बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा Store में Genius Bar पर Apple-trained टेक्नीशियन आपकी डिवाइस की मदद और रिपेयरिंग भी करते हैं। और पढें: Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान
ग्राहक Apple प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और किसी भी Store से अपने सुविधा अनुसार पिकअप कर सकते हैं। इसके अलावा Apple Noida में ‘Shop with a Specialist over Video’ सुविधा भी है। इसके तहत ग्राहक वीडियो कॉल के माध्यम से Apple विशेषज्ञों से व्यक्तिगत सलाह ले सकते हैं, प्रोडक्ट्स की तुलना कर सकते हैं और खरीदारी के ऑप्शन जान सकते हैं। Apple Noida भारत में Apple का 5वां रिटेल स्टोर है, इससे पहले Apple BKC (मुंबई), Apple Saket (दिल्ली), Apple Hebbal (बेंगलुरु) और Apple Koregaon Park (पुणे) खोले गए हैं।