26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ने M2 Ultra चिपसेट, Mac Studio, Mac Pro किए लॉन्च, जानें फीचर्स

Apple ने WWDC 2023 में अपना नया सिलिकॉन चिपसेट M2 Ultra लॉन्च किया है। इसके साथ Mac Studio और Mac Pro भी पेश हुए हैं, जो नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 06, 2023, 12:11 AM IST | Updated: Jun 06, 2023, 12:10 AM IST

Mac Studio
Image: Apple

Story Highlights

  • Apple ने WWDC 2023 में अपने सबसे प्रीमियम चिपसेट M2 Ultra को लॉन्च किया है।
  • इसके साथ कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन Mac Studio और Mac Pro भी पेश किए हैं।
  • इन्हें 13 जून से भारत समेत ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

WWDC 2023 में Apple ने एक नया सिलिकॉन चिपसेट M2 Ultra लॉन्च किया है। यह नया चिपसेट M2 Series के M2, M2 Pro और M2 Max के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देगा। एप्पल का यह चिपसेट नेक्स्ट जेनरेशन डेस्कटॉप के लिए लाया गया है। इसके साथ कंपनी ने Mac Studio और Mac Pro भी पेश किया है। ये दोनों डिवाइस एप्पल के नए सिलिकॉन चिपसेट M2 Ultra के साथ आते हैं।

M2 Ultra

M2 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा चिपसेट है। यह सेकेंड जेनरेशन चिपसेट 5nm नैनो टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें अल्ट्रा फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से दो M2 Max चिप जोड़े गए हैं। इसकी वजह से चिपसेट की परफॉर्मेंस दोगुनी हो जाती है। एप्पल का कहना है कि इस चिपसेट में 134 बिलियन ट्रांजिस्टर्स हैं, जो पिछली जेनरेशन के M1 Ultra चिपसेट के मुकाबले 20 बिलियन ज्यादा हैं और इसकी परफॉर्मेंस को दोगुना बेहतर बनाता है।

इस चिपसेट में न्यूरल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो M1 Ultra के मुकाबले इसे 40 प्रतिशत तेज बनाता है और M2 Max के मुकाबले दोगुना बेहतर बनाता है। इस चिपसेट में 8K ProRes पर 22 वीडियोज एक साथ ओपन किया जा सकता है। यह 16वीं जेनरेशन के हाई परफॉर्मेंस कोर्स और नेक्स्ट जेनरेशन के 8 कोर्स से बना है।

Mac Studio

एप्पल ने WWDC 2023 में अपने नए जेनरेशन का Mac Studio पेश किया है, जो M2 max और M2 Ultra चिपसेट पर काम करता है। इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह intel बेस्ड iMac के मुकाबले 6 गुना तेज काम करता है और M1 Ultra के मुकाबले 3 गुना तेज है। इसमें 192GB तक यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैंडविथ 400GB/s तक है। एप्पल का यह डिवाइस 3D आर्टिस्ट्स को आफ्टर इफेक्ट्स के जरिए ग्राफिक्स को रेंडर करने में 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी प्रदान करेगा।

इस डिवाइस में ज्यादा बैंडविथ वाला HDMI पोर्ट मिलता है, जो 8K रेजलूशन वाला वीडियो 240Hz फ्रेम रेट पर सपोर्ट करता है। इसमें 6 प्रो डिस्प्ले XDR का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 4 थंडरबोल्ट पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें दो USB Type C और एक SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।

Mac Pro

एप्पल के इस नए डिवाइस में M2 Ultra चिपसेट मिलता है, जो 192GB तक मेमोरी और 800GB/s तक की यूनिफाइड मेमोरी बैंडविथ को सपोर्ट करता है। इसमें 24 4K कैमरा फीड को एक साथ ओपन किया जा सकता है। इसमें 6 ओपन एक्सपेंशन स्लॉट मिलता है। इसके अलावा यह प्रो रेजलूशन वाला वीडियो स्ट्रीम कर सकता है।

TRENDING NOW

कीमत

Mac Studio और Mac Pro भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 13 जून से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी भारत में शुरुआती कीमत क्रमशः 2,09,900 रुपये और 1,88,900 रुपये है। Mac Pro के टावर एनक्लोजर की कीमत 7,29,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Mac Pro के रॉक एनक्लोजर की कीमत 7,79,900 रुपये से शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language