Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 18, 2025, 12:44 PM (IST)
Apple 2026 Product
Apple साल 2026 के लिए बड़े और खास प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी करता दिख रहा है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फोल्डेबल iPhone, iPad Mini में OLED डिस्प्ले और iPhone 18 Pro सीरीज में बड़े बदलावों पर काम कर रही है। इसी बीच एक नई लीक ने Apple यूजर्स और प्रोफेशनल्स की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स का दावा है कि Apple करीब 5 साल बाद एक बार फिर Pro iMac को बाजार में उतार सकता है। इसके साथ ही Studio Display को भी लंबे समय बाद एक बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है अगर ये जानकारी सही साबित होती है, तो 2026 Apple के लिए डेस्कटॉप सेगमेंट में बेहद अहम साल हो सकता है।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक नए हाई-परफॉर्मेंस iMac पर काम कर रहा है, जिसमें आने वाला M5 Max चिपसेट दिया जा सकता है। रिपोर्ट में Apple इंजीनियर्स के लिए बने इंटरनल कर्नेल डिबग किट फाइल्स का जिक्र है, जिनसे पता चलता है कि J833c कोडनेम वाला एक iMac टेस्ट किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह मशीन M5 Max चिप पर चल रही है, जिसे अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है अगर Apple वाकई ऐसा करता है तो यह 2021 में बंद किए गए iMac Pro के बाद कंपनी की प्रोफेशनल ऑल-इन-वन डेस्कटॉप कैटेगरी में वापसी मानी जाएगी। यह उन यूजर्स के लिए होगा जो हैवी वीडियो एडिटिंग, 3D डिजाइनिंग और प्रो लेवल काम करते हैं।
परफॉर्मेंस के मामले में M5 Max वाला iMac, Mac Studio जैसा पावरफुल अनुभव एक ही ऑल-इन-वन पैकेज में दे सकता है। माना जा रहा है कि M5 Max इससे भी ज्यादा पावरफुल होगा वहीं स्टैंडर्ड iMac जहां होम यूजर्स और बेसिक काम के लिए बनाया जाता है, यह नया Pro iMac पूरी तरह प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन 2017 में लॉन्च हुए iMac Pro की भारत में शुरुआती कीमत करीब 4.15 लाख रुपये थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया मॉडल भी सस्ता नहीं होगा।
Pro iMac के अलावा, Apple 2026 में नया Studio Display भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली जनरेशन Studio Display में mini-LED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जिससे डिस्प्ले पहले से ज्यादा स्मूथ और ब्राइट होगा। खास बात यह है कि इसमें iPhone 17 Pro में इस्तेमाल होने वाला A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि मौजूदा Studio Display में A13 Bionic मौजूद है। इससे कैमरा, स्पीकर और ओवरऑल परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिल सकता है। फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मौजूदा Studio Display भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। ऐसे में नया मॉडल भी प्रीमियम सेगमेंट में ही रहने की उम्मीद है।