comscore

CES 2026 में AMD का बड़ा ऐलान, AI और गेमिंग के लिए नए सुपरफास्ट प्रोसेसर किए पेश

CES 2026 में AMD ने गेमिंग और AI के लिए नए सुपरफास्ट प्रोसेसर पेश किए हैं। कंपनी ने Ryzen 7 9850X3D, Ryzen AI 400 और AI Pro 400 Series के साथ Ryzen AI Halo डेवलपर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 06:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CES 2026 के मंच से AMD ने अपनी AI और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग स्ट्रेटेजी को और मजबूत करते हुए कई नए प्रोसेसर और प्लेटफॉर्म पेश किए। कैलिफोर्निया की इस चिप निर्माता कंपनी ने गेमिंग, AI PC और डेवलपर्स को ध्यान में रखते हुए Ryzen 7 9850X3D, Ryzen AI 400 सीरीज, Ryzen AI Pro 400 Series और Ryzen AI Halo डेवलपर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। AMD का कहना है कि ये नए चिप्स ऑन-डिवाइस AI परफॉर्मेंस को पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर बनाएंगे, जिससे यूजर्स बिना क्लाउड पर निर्भर हुए मुश्किल AI टास्क कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने Windows और Linux के लिए ROCm 7.2 सॉफ्टवेयर अपडेट की भी घोषणा की।

AMD का सबसे तेज गेमिंग प्रोसेसर

गेमिंग यूजर्स के लिए AMD ने नया Ryzen 7 9850X3D डेस्कटॉप प्रोसेसर पेश किया है, जिसे कंपनी ने Ryzen 9000X3D लाइनअप का सबसे तेज गेमिंग प्रोसेसर बताया है। यह Zen 5 आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें second generation की AMD 3D V-Cache टेक्नोलॉजी दी गई है। यह प्रोसेसर 5.6GHz तक की बूस्ट क्लॉक स्पीड और कुल 104MB कैश के साथ आता है। AMD का दावा है कि यह CPU AAA गेमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और बैकग्राउंड ऐप्स को एक साथ स्मूद तरीके से संभाल सकता है। कंपनी के मुताबिक, गेमिंग परफॉर्मेंस के मामले में यह Intel Core Ultra 9 285K से करीब 27 प्रतिशत तक बेहतर है। यह प्रोसेसर 2026 की पहली तिमाही में बाजार में उपलब्ध होगा।

Ryzen AI 400 और Ryzen AI Pro 400 Series AI PC यूजर्स के लिए खास

AI PC सेगमेंट को आगे बढ़ाते हुए AMD ने Ryzen AI 400 और Ryzen AI Pro 400 Series लॉन्च की है। ये प्रोसेसर Zen 5 CPU आर्किटेक्चर और दूसरी पीढ़ी के AMD XDNA 2 NPU पर आधारित हैं। इनमें 60 TOPS तक की AI कंप्यूटिंग पावर दी गई है, जिससे लोकल AI मॉडल रन करना और Windows के AI फीचर्स इस्तेमाल करना आसान होगा। दोनों सीरीज में 12 हाई-परफॉर्मेंस CPU कोर और Radeon 800M सीरीज ग्राफिक्स मिलते हैं। Ryzen AI Pro 400 सीरीज खासतौर पर एंटरप्राइज और बिजनेस यूजर्स के लिए है, जिसमें AMD Pro टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर सिक्योरिटी और मैनेजमेंट मिलता है। इन प्रोसेसर से लैस लैपटॉप और सिस्टम्स Q1 2026 से Acer, Asus, Dell, HP और Lenovo जैसे बड़े ब्रांड्स के जरिए उपलब्ध होंगे।

Ryzen AI Halo डेवलपर प्लेटफॉर्म क्या है?

डेवलपर्स के लिए AMD ने Ryzen AI Halo डेवलपर प्लेटफॉर्म पेश किया है, जो एक कॉम्पैक्ट मिनी-PC के रूप में आता है। इसमें 128GB तक यूनिफाइड मेमोरी, 60TFLOPS तक RDNA 3.5 ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और Windows व Linux दोनों का सपोर्ट मिलता है। यह प्लेटफॉर्म ROCm सॉफ्टवेयर के लिए ऑप्टिमाइज्ड है और इसमें GPT-OSS, SDXL जैसे ओपन-सोर्स AI मॉडल पहले से सपोर्टेड हैं। इसके साथ ही ROCm 7.2 अपडेट से डेवलपर्स को नए टूल्स और बेहतर AI वर्कफ्लो मिलेंगे।