
Amazon ने 5th जनरेशन का इको डॉट स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन पुराने स्पीकर से मिलता है। अब मुख्य फीचर की बात करें, तो नए स्मार्ट स्पीकर में मोशन डिटेक्शन फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें टेंपरेचर सेंसर भी मिलता है, जो आसपास के तापमान की जानकारी देता है। आइए अमेजन के नए स्मार्ट स्पीकर की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…
कंपनी के मुताबिक, Amazon Echo Dot स्पीकर की असल कीमत 5,499 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत केवल 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्पीकर पर बंपर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक दिया जा रहा है। इस स्पीकर को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
अमेजन का नया इको डॉट स्पीकर 4 जनरेशन मॉडल की तरह दिखता है। हालांकि, इसका वजन पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा है। एंड्रॉइड व आईओएस यूजर्स स्पीकर को एलेक्सा (Alexa) वॉइस असिस्टेंट ऐप से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्पीकर में डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। शानदार साउंड के लिए कंपनी ने अमेजन इको डॉट स्पीकर में बड़ा ऑडियो ड्राइवर दिया है। लेकिन इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं मिलता है।
अमेजन इको डॉट 5 जेन स्पीकर में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन के साथ टेंपरेचर सेंसर दिया गया है। यूजर्स इन सेंसर्स की मदद से अपने रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पीकर में पावर बटन, वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ माइक ऑन और ऑफ करने की सुविधा भी मिलती है।
बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में इको डॉट 4th जनरेशन स्पीकर को लॉन्च किया था। इस स्पीकर की भारतीय बाजार में कीमत 3,449 रुपये है। इसमें LED लाइट के साथ पावरफुल ड्राइवर दिया था, जो जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा, स्पीकर में माइक ऑन या ऑफ करने से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने तक की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language