21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel ला रहा है नया Xstream AirFiber 5G डिवाइस, Jio AirFiber को मिलेगी कड़ी टक्कर!

Jio AirFiber सर्विस को टक्कर देने के लिए Airtel कंपनी Xstream AirFiber 5G सर्विस ला रही है। इस डिवाइस का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 17, 2023, 12:56 PM IST

Airtel

Story Highlights

  • Airtel Xstream AirFiber 5G डिवाइस जल्द होगा लॉन्च
  • डिवाइस को डेडिकेटेड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर हुआ स्पॉट
  • नई सर्विस के प्लान की भी मिली जानकारी

Airtel कंपनी Jio को टक्कर देने के लिए जल्द ही Xstream AirFiber 5G डिवाइस लॉन्च कर सकती है। कुछ महीनों पहले ही जानकारी मिली थी कि Jio कंपनी इंटरनेट की दुनिया में बड़ा धमाका करते हुए Jio AirFiber सर्विस शुरू करने वाली है। इसी बीच अब एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर 5जी डिवाइस से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इस डिवाइस को डेडिकेटेड ऐप Google Play store पर स्पॉट की गई है। गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट इस ऐप के जरिए एयरटेल की नई सर्विस से जुड़ी काफी जानकारी हासिल हुई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Airtel Xstream AirFiber ऐप Google Play Store पर स्पॉट किया गया है। यह एयरटेल की नई सर्विस का कंपेनियन ऐप होगा, जिसे लॉन्च करके एयरटेल कंपनी Jio AirFiber सर्विस को टक्कर देगी। फिलहाल एयरटेल से इस नई सर्विस से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली रिवील नहीं की है।

mysmartprice

लीक रिपोर्ट की मानें, तो एयरटेल कंपनी ने Xstream AirFiber ऐप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश की है। इस ऐप के जरिए यूजर्स Xstream AirFiber 5G डिवाइस को सेट कर सकेंगे। यह डिवाइस ओवर-द-एयर फाइबर की तरह हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा। ऐप लिस्टिंग के जरिए एक स्क्रीनशॉट में डिवाइस का डिजाइन देखने को मिला है। इस डिवाइस पर एयरटेल ब्रांडिंग और तीन इंडिकेटर्स दिए गए हैं। पहला इंडिकेटर रेड लाइट के बाद ब्लू में बदल जाता है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी को इशारा देता है। वहीं, यह अगर लगातार ब्लिंक करें, तो यह 4जी कनेक्टिविटी का इशारा देता है। दूसरा इंडिकेटर 4G/5G नेटवर्क के लिए है। वहीं, तीसरा इंडिकेटर WiFi के लिए दिया गया है।

इसके अलावा, यूजर को इस डिवाइस के इस्तेमाल के लिए 5G कवरेज जोन की भी जरूरत होगी। इसमें सिम स्लॉट दिया जाएगा, जिसमें आप अपनी 5जी इनेबल एयरटेल सिम को डाल सकते हैं। इसके बाद डिवाइस को पावर सोर्स में प्लग-इन करना होगा। कहा जा रहा है कि Xstream AirFiber डिवाइस WiFi 6 सपोर्ट के साथ आएगा। ऐसे में यह WiFi 5 राउटर की तुलना में 50 प्रतिशत फास्ट स्पीड प्रोवाइड करेगा।

TRENDING NOW

Airtel Xstream AirFiber की कीमत

कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस की कीमत रिवील नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो लिस्टिंग के जरिए इसके प्लान की जानकारी मिली है। एयरटेल कंपनी 6 महीने का Xstream AirFiber प्लान लेकर आएगी, जिसकी कीमत 2,994 रुपये होगी। इस दाम में यूजर्स को 100Mbps स्पीड प्राप्त होगी। पुरानी लीक की बात करें, तो JioFiber को लेकर कहा गया था कि इसकी कीमत 5,500 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक के बीच होगी। ऐसे में यकिनन एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन लेकर मार्केट में उतरेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Airtel

Select Language