comscore

AIIMS पर फिर हुआ साइबर अटैक, ट्वीट करके दी जानकारी

AIIMS ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए मैलवेयर अटैक की जानकारी दी। फिलहाल इस अटैक को साइबर सिक्योरिटी सिस्टम के जरिए ठीक कर दिया गया है। संस्थान का कहना है कि इस अटैक का असर किसी तरह से मरीजों पर व उनके डेटा पर नहीं पड़ा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 06, 2023, 08:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) की वेबसाइट पर एक बार फिर साइबर अटैक हुआ है। आज मंगलवार को खुद AIIMS ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए मैलवेयर अटैक की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि आज दोपहर कुछ खामियों की वजह से एम्स साइट का सर्वर डाउन हो गया था। हालांकि, अब खुद एम्स ने ट्विटर के माध्यम से मैलवेयर अटैक की पुष्टि की है। हालांकि, अब साइबर-सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से इस अटैक को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है। वहीं, eHospital सर्विस को फिर से शुरू कर दिया गया है, जिसे एम्स ने पूरी तरह से सुरक्षित बताया है।

AIIMS ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि एम्स के साइबर-सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा 2 बजकर 50 मिनट पर मैलवेयर अटैक डिटेक्ट किया गया था। ट्वीट में आगे जानकारी दी गई है कि इसी सिस्टम के जरिए सफलतापूर्वक अटैक को विफल कर दिया गया है। वहीं, अब eHospital सर्विस समान्य रूप से काम कर रही हैं। एम्स ने इस सर्विस को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है।

 

 

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Aiims) पर साइबर अटैक हुआ हो। इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में भी एम्स हैकर्स का निशाना बन चुका है। नवंबर महीने में Ransomware अटैक एम्स पर हुआ था। इस वजह से अस्पताल के रोजमर्रा के काम काफी बाधित हुए थे। उस वक्त कहा जा रहा था कि वह साइबर अटैक हॉन्गकॉन्ग की इमेल आईडी से किया गया था।

पिछले अटैक से सीख लेते हुए इस बार एम्स का साइबर सिक्योरिटी सिस्टम तुरंत एक्टिव हो गया और सर्वर पर हुए अटैक को तुरंत ठीक कर दिया। इस वजह से eHospital सर्विस भी ज्यादा देर तक के लिए बाधित नहीं रही और इसे दोबारा सामान्य रूप से सभी लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। एम्स ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अभी यह सर्विस यूजर्स के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।