comscore

Acerpure ने 65 इंच तक के नए Smart TVs भारत में किए लॉन्च, कीमत 22,499 रुपये से शुरू

Acerpure कंपनी ने भारत में Aspire Neo, Swift UHD व Elevate QLED सीरीज के तहत नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acerpure Aspire Neo सीरीज भारत में लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने Aspire Neo, Swift Neo UHD LED और Elevate Neo QLED टीवी लॉन्च किए हैं। Aspire Neo सीरीज के तगत 32 इंच और 65 इंच स्क्रीन मिलती है। वहीं, Swift Neo UHD LED में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल है। Elevate Neo QLED में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन मॉडल मिलते हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Acerpure ने भारत में लॉन्च किए गेमिंग टीवी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Acerpure Aspire Neo Pricing and Availability

कंपनी ने Acerpure Aspire Neo सीरीज को 22,499 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस टीवी को आप Amazon व Acerpure Online Store से खरीदा जा सकता है। news और पढें: Acerpure Advance G Series: घर को बनाएं मिनी-थिएटर, 65 इंच और 75 इंच के नए TV लॉन्च

Acerpure Aspire Neo Series

फीचर्स की बात करें, तो टीवी के 32 इंच और 43 इंच मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने इन टीवी में 1GB RAM व 8GB स्टोरेज दी है। वहीं, ऑडियो के लिए इसमें 30W स्पीकर्स दिए गए हैं।

43 इंच, 55 इंच और 65 इंच Swift UHD LED मॉडल की बात करें, तो इसमें 2GB RAM + 16GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 40W साउंड Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। Elevate QLED के 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में ऑडियो के लिए 40W स्पीकर सिस्टम दिया गय है। साथ ही इसमें QLED clarity, Dolby Vision, Dolby Atmos, MEMC, ALLM, VRR, AIPQ और gamepad सपोर्ट मिलता है।

Neo सीरीज Android 14 बेस्ड Google TV 5.0 के साथ आते हैं। इसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते है, जिसमें Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। इनमें ऑडियो के लिए 30W स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसके साथ Dolby Audio सपोर्ट मिलता है। इनमें 2GB RAM + 16GB स्टोरेज मिलती है। अगर आप नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इन स्मार्ट टीवी को अपना ऑप्शन बना सकते हैं।