
Xiaomi ने हाल में Redmi 13C को नाइजीरिया में लॉन्च किया था। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। अब यह भारतीय बाजार में एट्री के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी भारत में लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, Redmi 13C इंडियन वेरिएंट में Mediatek का प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। आइये, स्मार्टफोन के सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Redmi 13C के इंडियन वेरिएंट में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलशन 720 x 1600 और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मेक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है।
इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार Redmi 12C को भारत में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 8GB RAM मिल सकती है। शाओमी के यह अपकमिंग फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा।
स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है।
इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। केनेक्टिविटी के लिए फोन 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, a USB-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है।
स्मार्टफोन स्लिम और हल्का होगा। फोन का साइज 168 x 78 x 8.09mm और वजन 192 ग्राम होगा।
ध्यान रखें कि स्मार्टफोन के फीचर्स अभी कन्फर्म नहीं है। यह लीक रिपोर्ट के अनुसार हैं। जल्द कंपनी की ओर से Redmi 13C की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस कर सकते हैं। साथ ही, स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर सकती है। अभी फोन के लिए लोगों को थोड़ा लबा इंतजार करना पड़ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language