
Xiaomi 15 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज की लॉन्च डेट को कंफर्म किया है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में दो फोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करेगी। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.73 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दया जा सकता है। इसके अलावा, ये फोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होंगे। फोटोग्राफी के लिए 200MP का पेरिस्कोप सेंसर मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर एक टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर पर एक तारीख देखी जा सकती है, जो 2 मार्च 2025 है। इस पोस्टर पर फैन्स के लिए लिखा ‘You at the Pinnacle, Xiaomi launch March 2025.’
Mark your calendars for March 2nd.
Get ready to witness #TheNextPinnacle.#XiaomiLaunch #Xiaomi15Series https://t.co/FQrTmYVdlp
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 16, 2025
शाओमी इंडिया के X हैंडल पर शेयर किए गए इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दिन भारत में भी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। पोस्ट में कंपनी ने हैशटैग के जरिए Xiaomi 15 Series लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। फिलहाल, साफ नहीं है कि इस सीरीज के तहत कौन-से फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक्स की मानें, तो कंपनी Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra फोन को भारत में पेश कर सकती है।
लीक की बात करें, तो Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर, 200MP का पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language