Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 24, 2023, 03:16 PM (IST)
सांकेतिक फोटो।
Xiaomi 26 फरवरी को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान वह अपनी Xiaomi 13 सीरीज से पर्दा उठाने जा रहा है। इसमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 Lite जैसे ऑप्शन के नाम शामिल होंगे। यह लॉन्चिंग Mobile World Congres 2023 को ध्यान रखते हुए की जाएगी। बताते चलें कि शाओमी पहले ही चीन में Civi 2 को लॉन्च कर चुकी है और इसे रिब्रांडेड वर्जन Xiaomi 13 Lite के रूप में लॉन्च करने जा रही है। यह लॉन्चिंग ग्लोबल मार्केट के लिए होगी। इस स्मार्टफोन को NBTC listing पर देखा गया है। और पढें: सिर्फ एक ट्रिक से पहचानें फर्जी कॉल और मैसेज, सरकार ने दिया आसान तरीका
हालांकि इस लिस्टिंग से Xiaomi 13 Lite के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें मॉडल नंबर 2210129SG का जिक्र है। बताते चलें कि Xiaomi Civi 2 का भी मॉडल नंबर 2210129SG था। ऐसे में यह बात कंफर्म हो गई है कि अपकमिंग शाओमी 13 लाइट एक रिब्रांडेड वर्जन होगा। और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म
Xiaomi 13 Lite के ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें प्रीलोडेड Android 13 OS बेस्ड MIUI 13 यूजर इंटरफेस मिलेगा।
Xiaomi 13 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50-megapixel में Sony IMX766 का कैमरा सेंसर मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें सेकेंडरी लेंस 20-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस वाला कैमरा है। इसमें तीसरा कैमरा 2-megapixel का मैक्रो लेंस है। सामने की तरफ डुअल फ्रंट कैमरा मिलेंगे और इसमें 32-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
पुराने रेंडर्स पर गौर करें तो शाओमी 13 लाइट में कर्व्ड एज डिस्प्ले इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें पिल शेप का कटआउट मिलेगा। इस डिवाइस में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मोबाइल फोन ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर में दस्तक देगा।