comscore

Vivo Y300 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Vivo Y300 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी कीमत भी रिवील हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 15, 2024, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300 5G की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन 21 नवंबर, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फोन का रियर डिजाइ और कलर ऑप्शन पहले ही बता दिए हैं। हालांकि, अभी विवो की ओर से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। नई लीक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, यहां तक की कीमत भी रिवील कर दी गई है। आइये, लॉन्च से पहले Vivo Y300 5G की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, IP64 रेटिंग और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo Y300 5G पर ऑफर की बारिश, अभी है सस्ते में खरीदने का सही समय

Vivo Y300 5G Specs (Expected)

91Mobiles Hindi की नई रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y300 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का Sony IMX882 मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर शामिल होगा। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर गजब डील, 1018 महीना देकर ले आएं घर

इस फोन के रियर में AI Aura लाइट रिंग LED भी मिलेगी। वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। इस फोन में इन-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा भी हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो फोन के दो वेरिएंट आएंगे। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

स्मार्टफोन की इतनी होगी कीमत

बेस वेरिएंट को कंपनी 21,000 रुपये- 22,000 रुपये के बीच की शुरुआती कीमत में ला सकती है। फोन का दूसरा या टॉप वेरिएंट को 24,000-25000 रुपये के बीच में लॉन्च हो सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन Titanium Silver, Phantom Purple और Emerald Green में आएगा। फोन की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।