
Vivo ने भारत में Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y200 की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन को Vivo Y100 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस डिवाइस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इससे जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फोन के फीचर्स का पता चला है। साथ ही, लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी जानकारी भी मिली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
वीवो के टीजर से Vivo Y200 की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। हालांकि, इस फोन की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
Get set to spread your aura.
Coming Soon.#SpreadYourAura #vivoY200 #ItsMyStyle #5G #vivo #vivoYSeries pic.twitter.com/IpkTFGakza
— vivo India (@Vivo_India) October 9, 2023
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo Y200 में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 619 GPU दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरे की बात करें, तो Vivo Y200 में स्मार्ट ऑरा फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें इमेज ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 64MP का कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
Vivo Y200 स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAH बैटरी के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक दिया जाएगा। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करेगा।
वीवो वाय 200 की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
वीवो वाय 100 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। अब स्पेसिफिकेशन्स पर आएं, तो फोन कलर चेंजिंग बैक-पैनल से लैस है।
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language