
Vivo जल्द ही Y सीरीज के एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी ब्रांड 2019 में लॉन्च हुए Vivo Y11 के अपग्रेडेड मॉडल Vivo Y11 (2023) को इस साल उतारने वाला है। इस फोन को बजट या मिड बजट रेंज में पेश किया जा सकता है। इस लीक रिपोर्ट में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ लॉन्च टाइमलाइन भी रिवील हुई है। आइए, जानते हैं वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
Vivo Y11 में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। 2019 वाले मॉडल में चीनी ब्रांड ने Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। इस अपकमिंग फोन के बारे में Pricebaba ने जानकारी शेयर की है। यह फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इसकी RAM को 4GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन का 2023 वाला मॉडल Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम कर सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वीवो के इस बजट फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिल सकता है। इस फोन को मार्च के आखिर तक घरेलू बाजार में पेश किया जा सकता है। यह दो या तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।
2019 में लॉन्च हुए मॉडल में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। वीवो का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 3GB RAM और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language