
Vivo X90 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में तीन डिवाइस Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल थे। अब इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च का इंतजार है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो ग्लोबल मार्केट में Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन को ही लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च में कंपनी Vivo X90 Pro+ स्मार्टफोन को शामिल नहीं कर सकती।
Newzonly की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Paras Guglani का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo X90 सीरीज चीन के बाद 31 जनवरी 2023 को मलेशिया में लॉन्च होने वाली है। वहीं, इसकी सेल 2 फरवरी 2023 से शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसी दिन यह सीरीज भारत में भी लॉन्च होगी। टिप्सटर ने रिपोर्ट में इस सीरीज की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी काफी जनकारी लीक की है।
रिपोर्ट की मानें, तो Vivo X90 की कीमत 69,170 रुपये हो सकती है। वहीं, Vivo X90 Pro की कीमत 98,975 रुपये हो सकती है। वीवो एक्स90 फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है जो होंगे- Breeze Blue और Asteroid Black। वहीं, वीवो एक्स90 प्रो फोन Legendary Black कलर में पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही वीवो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, दोनों ही फोन MediaTek Dimesnity 9200 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में Zeiss T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX866 का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। वीवो एक्स90 फोन में इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। वहीं, प्रो वेरिएंट में इसके साथ 50MP Sony IMX663 का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। तीसरा 12MP Sony IMX663 का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,810mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language