04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X90 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X90 Series ग्लोबली लॉन्च हो गई है। वीवो ने इस सीरीज में Vivo X90 और Vivo X90 Pro को ग्लोबल बाजार में उतारा है। फोन में 50MP OIS मेन कैमरा मिलता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 03, 2023, 07:33 PM IST

Vivo-X90-Series

Story Highlights

  • Vivo की प्रीमियम स्मार्टफोन X90 Series को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।
  • इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया गया है।
  • वीवो की यह सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जाएगी।

Vivo X90 Series ग्लोबली लॉन्च हो गया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी इस सीरीज को पिछले साल घरेलू बाजार में लॉन्च किया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ पेश किए गए थे। ग्लोबल बाजार में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन पिछले दिनों सामने आई है।

Vivo X90 और X90 Pro दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कर्व्ड एज दिया गया है, जिसके सेंटर में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (FHD+) रेजलूशन को सपोर्ट करते हैं और इनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन दोनों फोन के डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है।

फोन के फीचर्स

वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए इन दोनों स्मार्टफोन में वेपर कूलिंग फीचर मिलता है। फोन में 4,810mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

Vivo X90 Series के दोनों मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo X90 में 50MP का Sony IMX866 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, Vivo X90 Pro में 50MP का 1 इंच Sony IMX989 सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ये दोनों डिवाइसेज V2 ISP चिप के साथ आते हैं। ये डिवाइसेज Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करते हैं।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

Vivo X90 की मलेशिया में 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत MYR 3699 (लगभग 71,384 रुपये) है। वहीं, X90 Pro के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत MYR 4999 (लगभग 96,418 रुपये) है। इस स्मार्टफोन का स्टैंडर्ड मॉडल भारत, ताइवान, हांग-कांग, थाइलैंड और मलेशिया में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट केवल एक ही ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language