
Vivo का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold5 लॉन्चिंग को लेकर खबरों का हिस्सा बना हुआ है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी आए दिन रिपोर्ट्स आती रहती हैं, जिनसे संभावित लॉन्चिंग व कीमत से जुड़ी डिटेल मिली है। अब इस कड़ी में नई रिपोर्ट आई है। इससे फोन के अहम फीचर्स का पता चला है। चलिए जानते हैं…
फोनएरिना ने अपनी रिपोर्ट में पॉपुलर टिप्स्टर Yogesh Brar का हवाला देते हुए बताया कि Vivo X Fold5 को इस साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में 8.03 इंच का 2के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। अब आउटर स्क्रीन की बात करें, तो इसका साइज 6.53 इंच होगा। इसका रिफ्रेश रेट भी मेन डिस्प्ले के समान होगा।
पावर व बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इस समय Vivo के Vivo Fold 3 Pro फोन में मिल रहा है।
कहा जा रहा है कि वीवो एक्स फोल्ड 5 में अब की बार 6000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है, जिसे 90 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा। इसके अलावा, 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोल्डेबल डिवाइस में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX921, 50MP का अल्ट्रा वाइड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दे सकती है। वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अभी तक Vivo X Fold5 की लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को नवंबर या फिर दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 1,50,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language