
Vivo कंपनी ने हाल ही में Vivo V27 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म की है। इस सीरीज के तहत Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन 1 मार्च को लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, अब इस सीरीज के तहत आने वाले तीसरे डिवाइस की जानकारी भी ऑफिशियली कंफर्म कर दी गई है। Vivo V27e इस सीरीज के तहत आने वाला तीसरा डिवाइस होगा, जिसकी ऑफिशियल लिस्टिंग Vivo Malaysia वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है।
वीवो का यह Vivo V27e डिवाइस भी 1 मार्च को ही लॉन्च किया जाने वाला है। जैसे कि हमने बताया लॉन्च से पहले Vivo Malaysia वेबसाइट पर इस डिवाइस की ऑफिशियल लिस्टिंग कर दी गई है। इस लिस्टिंग में फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले सामने आ गया है।
वीवो वी27ई फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ रिंग एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन के फ्रंट डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा, पोस्टर में फोन पर्पल कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।
आपको बता दें, भारतीय टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि यह वीवो वी27ई फोन ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाने वाला।
पुरानी लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वी27ई फोन में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसके अलावा, यह Mediatek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का कैमरा मिल सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें LED रिंग लाइट फ्लैश दिया जाएगा, जो कि लो-लाइट कंडिशन में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। फोन 7.8mm मोटा और 186 भारी होगा।
आपको बता दें, कंपनी Vivo V27 सीरीज भी 1 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। पुरानी लीक में कहा गया था कि सीरीज में तीसरा डिवाइस भी दस्तक दे सकता है, जिसका नाम Vivo V27e होगा, वहीं अब कंपनी ने ऑफिशियली इस फोन की मौजूदगी पर मुहर लगा दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language