13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

खुशखबरी! Vivo T3 Ultra फोन फिर हुआ सस्ता, 1 मई से नई कीमत होगी लागू

Vivo T3 Ultra फोन की कीमत में एक बार फिर से गिरावट हुई है। इस बार कंपनी ने फोन को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। फोन की नई कीमत 1 मई से लागू होगी।

Published By: Manisha

Published: Apr 30, 2025, 08:43 PM IST

Vivo T3 Ultra 5G Discount

Vivo T3 Ultra फोन की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। लॉन्च के वक्त कंपनी ने फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। वहीं, जनवरी में कंपनी ने फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की थी। वहीं, अब 3 महीने बाद कंपनी ने एक बार फिर से फोन की कीमत घटा दी है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Vivo T3 Ultra Price cut in India

कंपनी ने Vivo T3 Ultra फोन को 31,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने जनवरी में फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की थी।

वहीं, अब एक बार फिर कंपनी ने फोन को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। ऐसे में अब 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12GB RAM की कीमत 31,999 रुपये हो गी है। नई कीमत 1 मई से लागू होने वाली है। फोन में Frost Green और Lunar Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Vivo T3 Ultra Features

फीचर्स की बात करें, तो Vivo T3 Ultra फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन 4nm MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language