comscore

Upcoming Phones in India: Vivo V60e 5G से लेकर Moto G06 Power 5G तक, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन

Upcoming Phones in India: अगर आप इस फेस्टिवल सीजन अपने लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें अगले हफ्ते भारत आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2025, 12:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Upcoming Phones in India: अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। फेस्टिवल सीजन के साथ-साथ इस महीने भारत में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में एंट्री-लेवल फोन से लेकर मिड-रेंज तक के स्मार्टफोन शामिल है। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो ये स्मार्टफोन आपको अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लेना चाहिए। यहां देखें भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट। news और पढें: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V60e 5G पर 2500 का Discount, इतने कम में लाएं घर

Vivo V60e 5G

Vivo V60e 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 7 अक्टूबर 2025 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी की साइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन 200MP कैमरा के साथ आने वाला है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में Noble Gold और Elite Purple कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 6500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo V60e 5G पर 2500 की छूट, सस्ते में लाएं घर

Moto G06 Power 5G

Moto G06 Power 5G फोन भी भारत में 7 अक्टूबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। साइट के मुताबिक, यह फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन Mediatek G81 Extreme प्रोसेसर से लैस होगा।

Lava Bold N1 Lite

Lava Bold N1 Lite फोन अमेजन पर लिस्ट हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते कंपनी इस फोन को ऑफिशियली लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत अमेजन पर 5,698 रुपये लिस्ट है। इस फोन में 6.75 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन UniSoc प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13Mp कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।