24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Upcoming 5G Phones in June 2025: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, जून में धमाल मचाने आ रहे ये फोन

Upcoming 5G Phones in June 2025: Realme, OnePlus और Infinix समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन जून में लॉन्च होने वाले हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 31, 2025, 12:13 PM IST

OnePlus 13s

Upcoming 5G Phones in June 2025: मई का महीना स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहद खास रहा। इस महीने Samsung Galaxy S25 Edge से लेकर Motorola Razr 60 फ्लिप फोन तक ने दस्तक दी। हालांकि, अब जून में भी कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी डिटेल हम आपको यहां देने जा रहे हैं। चलिए जून में लॉन्च होने वाले फोन पर डालते हैं एक नजर…

Upcoming 5G Phones in June

Realme C73 5G

Realme C73 कंपनी का नया स्मार्टफोन है। यह डिवाइस 2 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसकी कीमत 10 से 12 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।

OnePlus 13s

OnePlus 13s भारत में 5 जून को लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन है, जो Plus Key के साथ आएगा, जिससे यूजर्स AI फीचर का उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 32MP का सेल्फी और 50MP का कैमरा मिलेगा।

Infinix GT 30 Pro 5G

Infinix GT 30 Pro गेमिंग स्मार्टफोन है, जो ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। अब इस स्मार्टफोन को भारत में 3 जून को लॉन्च किया जाएगा। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन 120FPS सपोर्ट करता है। इससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगाी।

TRENDING NOW

Vivo T4 Ultra 5G

Vivo T4 Ultra कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जिसे जून में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में फोटो क्लिक करने के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language