
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 05:31 PM (IST)
iPhone
Photo Credit: AppleTrack
सितंबर 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए धमाकेदार महीना होने वाला है। अगस्त में हमने Pixel 10, Vivo V60, Oppo K13 Turbo और Infinix GT 30 जैसी शानदार डिवाइस देखी, वहीं इस महीने iPhone 17 सीरीज सबसे पहले लॉन्च होने वाली है, जिसके बाद Samsung Galaxy S25 FE और Lava Agni 4 जैसे फोन भी आएंगे। नए फीचर्स, दमदार कैमरा और हाई-एंड परफॉर्मेंस के साथ ये स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने वाले हैं। अगर आप नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर आपके लिए बिल्कुल सही समय है। और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix
Apple का ‘iPhone 17’ 9th सितंबर को लॉन्च होने वाला है। iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं… और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
iPhone 17 Pro और Pro Max में डिजाइन में बड़ा बदलाव हो सकता है। इन दोनों का कैमरा अब हॉरिजॉन्टल स्टाइल में होगा। इस बार Titanium की जगह अब फोन का बैक आधा एल्यूमिनियम और आधा ग्लास का हो सकता है। iPhone 17 Air, iPhone 16 Plus की जगह ले सकता है और अब तक का सबसे हल्का और पतला iPhone बन सकता है। iPhone 17 का बाकी डिजाइन पिछले साल के iPhone 16 जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें नया प्रोसेसर, 24MP का बेहतर सेल्फी कैमरा और 120Hz का ProMotion LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
Samsung अपने Fan Edition (FE) फोन आमतौर पर सितंबर में लॉन्च करती है। इस साल भी Galaxy S25 FE इसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर होगा और इसका कैमरा सेटअप ट्रिपल है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का 3x टेलीफोटो लेंस (OIS के साथ) और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। बैटरी की बात करें तो पिछले मॉडल की 4700mAh बैटरी के मुकाबले इसमें 4900mAh बैटरी होगी।
Lava का अगला जनरेशन Agni फोन Agni 4 काफी चर्चा में है। कुछ हफ्ते पहले इसके डिजाइन के लीक्स भी आए थे। इसमें अब सेकेंडरी डिस्प्ले नहीं होगा और कैमरा बार की तरह हॉरिजॉन्टल रखा जाएगा। फोन में पिछले साल की तरह AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, लेकिन प्रोसेसर MediaTek 8350 से अपग्रेड होगा। इसमें 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।