
Samsung कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में छाई हुई है। वहीं, अब कंपनी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। बता दें, वर्तमान समय में Huawei इकलौती कंपनी है, जो कि ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लेकर आती है। हालांकि, यह फोन सिर्फ चीन तक सीमित ही है। यदि सैमसंग कंपनी ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आती है, तो यह ग्लोबल मार्केट में ट्राईफोल्ड फोन लाने वाली सैमसंग पहली कंपनी होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung कंपनी अगले साल 2025 में ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। यह डिवाइस तीन डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसे दो बार फोल्ड किया जा सकेगा। फिलहाल, फोन का डिजाइन अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे लॉन्चिंग के बाद अलग डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।
सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि यह फोन इंडस्ट्री के इनोवेटिव हींज और सेंसर इंटीग्रेशन से लैस होगा। इससे संकेत मिलता है कि फोन शानदार फोल्डेबल डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें क्रीज न के बराबर दिखेंगी।
इसके अलावा, सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस होगा। यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की बात करें, तो यह Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में 40 प्रतिशत तेज जीपीयू परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। इसमें कई तगड़े Galaxy AI फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Fold 6 जैसा कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10MP का सेकेंडरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language