Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2025, 12:40 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Flip 7 vs Flip 7 FE: लंबे इंतजार के बाद फाइनली सैमसंग ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिए हैं। इस साल कंपनी ने मार्केट में 1 नहीं बल्कि 2 Flip फोन से पर्दा उठाया है। एक Samsung Galaxy Z Flip 7 है, तो दूसरा Samsung Galaxy Z Flip 7 FE है। अगर आप अपने लिए सैमसंग का नया फ्लिप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां दोनों ही नए फ्लिप फोन के फीचर्स और कीमत की तुलना आपस में ही है ताकी आप सुनिश्चित कर सकें कि आपके लिए कौन-सा फ्लिप फोन खरीदना फायदे का सौदा होगा। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में कंपनी ने 6.9 इंच full-HD+ Dynamic AMOLED 2X प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 4.1 इंच का है। दोनों ही डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 nits ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर Flip 7 FE में कंपनी ने 6.7 इंच का मेन Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है। वहीं, इसमें 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
परफॉर्मेंस की बात करें, तो दोनों ही फोन एक ही प्रोसेस से लैस हैं। कंपनी ने दोनों ही फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया है। साथ ही दोनों ही फोन Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करते हैं। दोनों ही फ्लिप फोन में तगड़े AI फीचर्स मिलते हैं। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 7 और Flip FE दोनों ही फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 10MP कैमरा दिया गया है। कैमरा में भी ये दोनों फोन एक-जैसा अनुभव देने वाले हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन की बैटरी 4300mAh की है। वहीं, एफई फोन में थोड़ी छोटी 4000nAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी ने 1,09,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 7 FE फोन 89,999 रुपये में आया है, जिसमें आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगी।