15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई को होगा लॉन्च! जानें डिटेल

Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन मई, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी 200MP कैमरा के साथ ला सकती है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 01, 2025, 12:07 PM IST

samsung galaxy s25 edge

Samsung का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। जनवरी, 2025 में लॉन्च हुए Galaxy S25 Series के साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पेश किया था। हालांकि, इसका लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की थी। हाल में आई रिपोर्ट में सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। फोन को मई, 2025 के मध्य में मार्केट में उतारा जा सकता है। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date

लोकप्रिय टिप्स्टर Evan Blass ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर करके Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट बताई है। पोस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन 13 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

लीक हुए पोस्टर में फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। इसमें सिर्फ लॉन्च की तारीख और गैलेक्सी S25 एज के स्लिम प्रोफाइल देखने को मिल रही है। ठीक बीच में, जहां लीक हुई फोटो में आने वाले फोन की परछाई है, वहाँ लिखा है, “बियॉन्ड स्लिम।

गैलेक्सी S25 लॉन्च इवेंट के दौरान सबसे पहले फोन को टीज किया गया था। कुछ हफ्तों के बाद एज को MWC 2025 में शोकेस किया गाय। इवेंट के दौरान, कंपनी ने फोन के डिजाइन को दिखाया, जिसमें बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप और अल्ट्रास्लिम प्रोफाइल का खुलासा हुआ था।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, डिवाइस केवल 5.84 मिमी मोटा होगा। अल्ट्रास्लिम डिजाइन के साथ, सैमसंग ने यह सुनिश्चित करने के लिए टाइटेनियम फ्रेम का ऑप्शन सिलेक्ट किया है। इसे MWC में तीन कलर ऑप्शन में लाया गया था। इसमें टाइटेनियम आइसी ब्लू, टाइटेनियम जेट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर शामिल होगा।

TRENDING NOW

फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी एस25 एज को स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लाया जा सकात है। यही चिपसेट गैलेक्सी एस25 लाइनअप में मिलती है। फोन में 12GB RAM के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके रियर में 200MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language