18 Jul, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Edge के अहम फीचर लीक, मजबूत डिस्प्ले के साथ मिलेगा 200MP का कैमरा

Samsung Galaxy S25 Edge टीज होने के बाद से खबरों में बना हुआ है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड डिस्प्ले मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 30, 2025, 03:41 PM IST

Samsung Galaxy S25 edge

Samsung Galaxy S25 Edge फोन को इस महीने आयोजित हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में टीज किया था। तब से लेकर अब तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे डिवाइस की लॉन्चिंग और संभावित कीमत का पता चला। अब हैंडसेट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं…

Samsung Galaxy S25 Edge: स्पेसिफिकेशन

टिप्स्टर PandaFlash के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 25 ऐज में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए 200MP का कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। इसमें Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.7 इंच होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है।

पिछली लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी जाएगी। इसमें फास्ट चार्जिंग से लैस 3900mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

संभावित कीमत

कोरियन टेक ब्रांड सैमसंग ने अभी तक Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन की कीमत 1099 डॉलर (94,800 रुपये) से 1199 डॉलर (1,03,426 रुपये) के बीच रखी जाने की संभावना है। इसे अप्रैल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 ऐज के अलावा गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को भी पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस फोल्डेबल डिवाइस में 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि कवर स्क्रीन के तौर पर 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 12GB रैम, 512GB स्टोरेज और 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language