
Samsung Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग 1 फरवरी को है, जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज की कीमत का खुलासा हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं, जिनके नाम Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra होंगे। सैमसंग पहले की कंफर्म कर चुका है कि वह Galaxy Book 3 को भी भारत में लॉन्च करेगा।
Samsung Galaxy S23 सीरीज का कीमत का खुलासा टिप्स्टर Yogesh Brar ने दी है। बीते साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S22 सीरीज की तुलना में इस साल कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती हैं। आइए सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और दूसरी खूबियों के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीनों वेरिएंट की कीमत लीक्स में सामने आ गई हैं। Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपयो होगी। वहीं प्लस वेरिएंट की कीमत 89999 रुपये होगी और अल्ट्रा वेरिएंट की कीमत 1.14 लाख रुपये होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस सीरीज के फोन को चार कलर वेरिएंट मे पेश किया जा सकता है, जो Phantom Black, Botanic Green, Cotton Flower और Misty Lilac होंगे।
Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का होगा। इसमे 3900mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें 50MP का रियर कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Plus में 6.6 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इसमें 4700mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलेगा।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 200MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें सेकेंडरी कैमरा 12MP, तीसरा कैमरा 10MP और चौथा 10MP का सेंसर होगा।
S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसे चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के रूप में Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language