
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज शुरू हो गई है। वहीं, अब कंपनी ने Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन को मिडिल-ईस्ट में लॉन्च कर दिया है। खूबियों की बात करें, तो Samsung का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी की तुलना में अपग्रेड फीचर्स के साथ आया है। इस फोन में यूजर्स को बड़ी डिस्प्ले, हाई रेजलूशन, दमदार कैमरा और जंबो बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
खूबियों की बात करें, तो Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। बता दें, A54 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन भी गैलेक्सी ए54 फोन की तरह Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए54 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में केवल 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन भी 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। फोन की सेल आज Samsung Live Commerce इवेंट के दौरान एक दिन के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस सेल के जरिए फोन खरीदने पर 1,299 रुपये का ट्रेवल अडैप्टर फ्री मिलेगा। साथ ही फोन के साथ 5,999 रुपये वाले Galaxy Buds Live सिर्फ 999 रुपये में मिलेंगे। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो सेल में ICICI कार्ड के जरिए फोन खरीदे पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 2500 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language