comscore

Samsung Galaxy F54 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा 32MP सेल्फी और 108MP का रियर कैमरा

Samsung Galaxy F54 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 11, 2023, 08:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F54 5G जल्द ही भारत में लॉन्च सकता है।
  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • इस हैंडसेट में 108MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung जल्द ही अलग-अलग मार्केट में अपना नया 5G Smartphone लॉन्च कर सकता है। इस Upcoming Mobile का नाम Samsung Galaxy F54 5G होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत और बांग्लादेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का पेज लाइव किया गया है। हालांकि अभी तक सैमसंग की तरफ से इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: 108MP बैक, 32MP सेल्फी और 6000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर धमाकेदार Discount, Amazon का Offer न करें मिस

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आए स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि Samsung Galaxy F54 5G का मॉडल नंबर SM-E546B/DS होगा। बताते चलें कि बीते मार्च महीने में इंडिया की सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी इस मॉडल नंबर को स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि इस लिस्टिंग से किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। भारत में इस हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। news और पढें: 108MP कैमरे वाले Samsung को खरीदने के लिए लगी होड़, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy F54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि Samsung Galaxy F54 5G फोन Galaxy M54 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो मार्च महीने में मिडिल ईस्ट में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग के इस अपकमिंग हैंडसेट में 6.7 इंच का FHD+ S-AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस हैंडसेट में Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

सैमसंग के इस हैंडसेट में 8 GB रैम और 128जीबी/256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। स्ट्रांग बैटरी बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह फोन Android 13 OS बेस्ड One UI 5.1 पर काम करेगा।

Samsung Galaxy F54 5G का कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस हैंडसेट में 108 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-megapixel का मैक्रो लेंस मिलेगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।