
Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में आज लॉन्च हो गए हैं। भारतीय मार्केट में यह दोनों फोन कल यानी 16 मार्च को दस्तक देंगे। खूबियों की बात करें, तो दोनों ही फोन Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें मिलने वाले कैमरा सेंसर्स अलग-अलग हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy A54 5G की कीमत £449 (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत £349 (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होती है। जैसे कि हमने बताया यह दोनों ही फोन भारतीय मार्केट में कल 16 मार्च को लॉन्च किए जाएगा। कल के लॉन्च के साथ इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत भी सामने आ जाएंगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन को Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी फोन में Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं।
यह फोन Android 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। फोन में 6.4 इंच का 1080p Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के बैक में ग्लास बैक डिजाइन और IP67 रेटिंग मिलती है।
यह फोन भी Android 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच का 1080p Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का ही है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के बैक में ग्लास बैक डिजाइन और IP67 रेटिंग मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language