comscore

Samsung Galaxy A34 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, इसमें होंगे दमदार स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A34 5G को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले इसे गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG डाटाबेस पर भी देखा जा चुका है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 19, 2023, 06:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A34 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस मिलेगा।
  • इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A34 5G जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है और इस स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) वेबसाइट्स पर देखा गया है। सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A33 का अपग्रेड वेरिएंट है। BIS की लिस्टिंग से किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इससे पहले यह फोन कई दूसरे सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आ चुकी है। इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं। news और पढें: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे वाले Samsung के लेटेस्ट 5G फोन की पहली सेल आज, जानें ऑफर

Samsung Galaxy A सीरीज के इस मोबाइल फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा सकता है। BIS पर SM-A346E मॉडल नंबर आया है और इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह मोबाइल भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकता है। news और पढें: 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे वाला Samsung का ये 5G फोन सस्ते में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इसमें डिस्प्ले की व्यूइंग क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कई और फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा और जल्द ही उसकी भी जानकारी सामने आएगी।

Samsung Galaxy A34 5G का संभावित कैमरा सेटअप

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है। इसमें अन्य दो कैमरे मिलेंगे, जिसमें एक अल्ट्र्रा वाइड एंगल और तीसरा मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Samsung Galaxy A34 5G का चिपसेट

Samsung Galaxy A34 5G के चिपसेट में दो परफोर्मेंस कोर का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.20GHz और छह एफिसिएंसी कोर 2.0GHz पर काम करेंगे। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6GB रैम के साथ आता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज देखी जा सकती है। Samsung Galaxy A33 को भारतीय बाजार में बीते साल मार्च में लॉन्च किया जा चुका है और उसकी कीमत 28499 रुपये है। इसमें ऑक्टाकोर एक्सीनोस 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।