25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A24 का डिजाइन हुआ रिवील, जानें स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत

Samsung Galaxy A24 का डिजाइन रेंडर्स सामने आ गया है। इस स्मार्टफोन का लुक्स काफी प्रीमियम हो सकता है। इसेमं बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 06, 2023, 04:47 PM IST

Samsung Galaxy A24

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A24 को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।
  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
  • सैमसंग के इस डिवाइस की कीमत 16,400 रुपये रुपये से कम हो सकती है।

सैमंसग एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy A24 होगा। इस स्मार्टफोन के लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब इसका रेंडर्स सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन और कैमरा सेटअप आदि की जानकारी मिलती है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही पेश किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। इस मोबाइल को दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

लीक्स के आधार पर बात करें तो Samsung के स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। लीक्स स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो इसमें आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए संभावित फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A24 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया मिल सकता है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 1080 x 2408 रेजोल्यूशन मिलेगा और इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। यह फोन Android 13 आउट ऑफ बॉक्स पर काम करता है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ काम करेगा। यह मोबाइल 4G सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। यह फोन Android 13 बेस्ड One UI 5 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB storage मिलेगी।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A24 4G का कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह डिवाइस 1080p 30fps की रिकॉर्डिंग कर सकेगा। इसकी संभावित कीमत 200 अमेरिकी डॉलर (करीब 16,400 रुपये) हो सकती है। अभी इस मोबाइल को लेकर कई ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन आना बाकी है। ब्रांड द्वारा जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language