Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 16, 2023, 04:00 PM (IST)
Samsung Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। सैमसंग के ये दोनों बजट 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को 20 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी इन दोनों फोन का लाइव सेल 18 जनवरी को पहली बार आयोजित की करेगी। पिछले कुछ समय से सैमसंग के इन दोनों फोन के फीचर्स लीक हो रहे थे। आइए, जानते हैं सैमसंग के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में… और पढें: Upcoming smartphones in March 2025: Nothing Phone (3a) सीरीज से लेकर iQOO Neo 10R तक, मार्च में लॉन्च होंगे ये फोन
सैमसंग के इस बजट फोन नें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में इन-हाउस Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB फिजिकल और 8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडा कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 फोन की कीमत ऑनलाइन लीक, मिलेंगे ये फीचर्स
Galaxy A14 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी ने फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है। कंपनी का दावा है कि फोन के बैटरी दो दिनों तक चलेगी। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP के दो कैमरे मिलेंगे, जिनमें मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सैमसंग के इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। और पढें: Samsung का धमाल ऑफर, सिर्फ 44 रुपये देकर घर लाएं फोन
Samsung Galaxy A23 5G में भी 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Infinity-V डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB RAM + 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में भी 5,000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, यह 25W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Galaxy A23 5G के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का OIS कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।
Samsung Galaxy A14 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में आता है। इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं, Galaxy A23 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में मिलेगा। इसे भी तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, लाइट ब्लू और ऑरेंज में खरीज सकेंगे। इस फोन की खरीद पर SBI कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।