comscore

Redmi A3x: बजट रेंज में तहलका मचाने आ रहा रेडमी का नया फोन, मिलेगी Realme-Vivo को टक्कर

Redmi A3x भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा, जिससे Lava, Realme और Vivo जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 01, 2024, 10:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi A3x भारत में लॉन्च होने वाला है
  • इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी
  • इस साल की शुरुआत में रेडमी नोट 13 सीरीज को पेश किया था
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi की A-सीरीज में नया स्मार्टफोन जुड़ने वाला है, जिसका नाम Redmi A3x है। इस डिवाइस को कॉलिंग, मैसेजिंग और नॉर्मल इंटरनेट यूसेज के लिए तैयार किया जा रहा है। इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

भारत में इस महीने देगा दस्तक

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi A3x को इंटरनल सोर्स की मदद से स्पॉट किया गया है। इसका मॉडल नंबर 24048RN6CG और 24048RN6CI है। अगर इसके पहले मॉडल नंबर को देखें, तो इससे अप्रैल में लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है, जबकि दूसरे नंबर के अंत में ‘I’ है। इससे प्रतीत होता है कि हैंडसेट को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि शाओमी आने वाले दिनों में रेडमी ए3एक्स की लॉन्चिंग से जुड़ी अहम घोषणा कर सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी A-सीरीज को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो केवल कॉलिंग और मैसेजिंग करते हैं। इस सीरीज के फोन्स में हाई-परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर या फिर रैम नहीं मिलती है।

Redmi Note 13 Turbo

रेडमी ए3एक्स के अलावा रेडमी नोट 13 टर्बो को भी ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 144hz रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.78 इंच होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मौजूद होगा।

रेडमी नोट 13 सीरीज की डिटेल

आपको बता दें कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने इस साल की शुरुआत में रेडमी नोट 13 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में तीन फोन रेडमी नोट 13, नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो प्लस को जोड़ा गया। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इन तीनों में दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिलता है।

इन तीनों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी दी गई है। तीनों में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।