
Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की Realme P3 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। इस फोन के साथ कंपनी मार्केट में Realme P3 5G फोन को भी लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल को टीज कर रही थी। अब फाइनली कंपनी ने इसकी इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी का यह नया फोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलने वाली है। फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलेगी।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा। इसके साथ ही Realme P3 5G फोन भी भारत में दस्तक देगा। फोन की सेल Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। अमेजन साइट पर फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं।
1,450,000+ AnTuTu Score! The Next-level power! ⚡
Dimensity 8350 Ultra inside the #realmeP3Ultra5G is built for unmatched speed & performance.
Get ready to experience Ultra revolution!
Launching on 19th March! #SLAYTheUltraWayhttps://t.co/SQ9CEx6h5U https://t.co/MIPN0BZz3c pic.twitter.com/7MYTvjYCPE
— realme (@realmeIndia) March 10, 2025
फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद होगी। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें तगड़ा 6050mm² VC cooling सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 80W AI Bypass फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
लीक की मानें, तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी फोन के डिजाइन से भी पर्दा उठाने वाली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language