comscore

Realme P3 Ultra फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 6000mAh जंबो बैटरी

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप लेवल फोन होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।

Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2025, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की Realme P3 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। इस फोन के साथ कंपनी मार्केट में Realme P3 5G फोन को भी लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल को टीज कर रही थी। अब फाइनली कंपनी ने इसकी इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी का यह नया फोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलने वाली है। फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलेगी। news और पढें: 18GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme P3 5G पर तगड़ा Discount, यहां मिल रही सुनहरी डील

Realme P3 Ultra India launch date

कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा। इसके साथ ही Realme P3 5G फोन भी भारत में दस्तक देगा। फोन की सेल Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। अमेजन साइट पर फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं। news और पढें: Realme P3 Ultra Review: वीगन लेदर वाला स्मार्ट लुक और बड़ी बैटरी, लेकिन यहां फोन करेगा निराश

Realme P3 Ultra Specifications

फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद होगी। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें तगड़ा 6050mm² VC cooling सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 80W AI Bypass फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Realme P3 Ultra Price Leak

लीक की मानें, तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 30,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी फोन के डिजाइन से भी पर्दा उठाने वाली है।